औरंगाबाद नगर. देव-अंबा पथ पर चट्टी बाजार के समीप बनाया गया डायवर्सन बारिश में बह गया है. यहां लाखों रुपये की लागत से पुल का निर्माण हो रहा था. इसको लेकर आवागमन जारी रखने के लिए डायवर्सन का निर्माण कराया गया था. बारिश होने पर यह डायवर्सन टूटकर बह गया. इसमें जो ह्यूम पाइप लगायी गयी थी, वह भी क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने इसमें गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. जिला परिषद सदस्य गायत्री देवी, समाजसेवी संजीव कुशवाहा ने कहा कि अंबा से देव जाने वाले सैकड़ों लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गयी है. इसके अलावा बालूगंज सहित आसपास के दर्जनों गांव का संपर्क बाधित हो गया है. पुल का निर्माण चल रहा था और आवागमन के लिए डायवर्सन बनाया गया था. इसके बारिश में बह जाने की वजह से आवागमन ठप हो गया है. श्री कुशवाहा ने बताया कि अंबा से देव जाने के लिए तथा बालूगंज सहित दर्जनों गांवों के लोगों के लिए यह एक मात्र सड़क है. यहां कई दिनों से पुल का निर्माण चल रहा है, जिसके लिए उक्त डायवर्सन बनाया गया था. तत्काल डायवर्सन का निर्माण करा कर आवागमन चालू करने की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है