अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ सख्ती के साथ हो कार्रवाई : डीएम
औरंगाबाद न्यूज : डीएम ने की समीक्षा बैठक, अफसरों को दिये दिशा निर्देश
औरंगाबाद न्यूज : डीएम ने की समीक्षा बैठक, अफसरों को दिये दिशा निर्देश
औरंगाबाद नगर.
गुरुवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में भू समाधान पोर्टल, भूमि विवाद, कब्रिस्तान घेराबंदी, खनन, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सर्वप्रथम डीएम भू-समाधान पोर्टल में लंबित मामले से अवगत हुए. भू-समाधान पोर्टल में विवादों को संवेदनशीलता के आधार पर यथा-सामान्य, संवेदनशील और अति संवेदनशील में वर्गीकृत किया गया है. पुनः विवादों को श्रेणीवार देखने की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है. पर्चाधारी की बेदखली, गैरमजरूआ रैयती भूमि पर सीमांकन, निजी रास्ता, नाली, जल श्रोत, पैत्रिक मौकसी बटवारा, खेती से संबंधित, वास से संबंधित, लगान निर्धारण, व्यवसायिक भूमि, बदलैन से संबंधित, भू-अर्जन से संबंधित, भू हदबंदी (अधिशेस) आदि पर चर्चा हुई. भू-समाधान पोर्टल पर दर्ज भूमि विवाद के मामलों की स्थिति पोर्टल में डैशबोर्ड के अनुसार प्राप्त आवेदन को जिलाधिकारी की ओर से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. अंचल में भूमि विवाद की होने वाली बैठक आवश्यक रूप से आयोजित करने तथा प्राप्त सभी मामले को उसी दिन प्रविष्टि कर पोर्टल पर दर्ज करने का निर्देश दिया. यही नहीं, संबंधित थानाध्यक्ष को (पैक्स डिफॉल्टर) पैक्स में गबन करने वाले को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. उत्पाद अधीक्षक की ओर से अबतक शराब बिक्री के विरुद्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी, शराब बरामदगी, शराब विनष्टीकरण, जब्त वाहनों की संख्या, जुर्माना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. जिलाधिकारी की ओर से स्पिरिट की बरामदगी के लिए पलामू से सटे बॉर्डर इलाके में संबंधित थाना प्रभारी को नाका, टीम बनाकर सघन जांच एवं निरंतर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 113 खनन घाटों में 37 की नीलामी हो चुकी है तथा नया घाटों की नीलामी 21 दिसंबर को पूर्ण कर लिया जायेगा. इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के अनुरूप 148 करोड़ रुपये वसूली की गयी है. इसके अतिरिक्त अवैध खनन में 68 स्थलों में छापेमारी के दौरान एक करोड़ 72 लाख रुपये की वसूली प्राप्त हुई है. जिलाधिकारी की ओर से अवैध खनन परिवहन के मामलों में विशेष निगरानी रखे जाने के साथ ही अवैध खनन परिवहन व भंडारण के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. संवेदनशील स्थल, बालू घाटों जहां अवैध खनन की संभावना बनी रहती है, वैसे क्षेत्रों को चिह्नित करते हुए निरंतर पुलिस गश्ती, अवैध घाटों को रास्ता कटाने एवं अचानक छापेमारी करने का निर्देश दिया. जिला परिवहन पदाधिकारी को एनटीपीसी से ओवरलोडिंग फ्लाई एश आने वाले वाहनों को जब्त कर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया.कब्रिस्तान की घेराबंदी कराएं
अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को विवादित कब्रिस्तान घेराबंदी में भूमि विवाद सुलझा कर बचे हुए कब्रिस्तान की घेराबंदी करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने उत्पाद न्यायालय के कोर्ट अनुसार सभी पीठासीन पदाधिकारी द्वारा कार्यों की समीक्षा की एवं यथाशीघ्र लंबित मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया. साथ ही वाहनों की नीलामी प्रक्रिया में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, डीएलओ सच्चिदानंद सुमन, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, दाउदनगर एसडीओ मनोज मनोज कुमार सदर डीसीएलआर श्वेतांक लाल, एसडीपीओ सदर, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार एवं मेराज जमील आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है