डीएम साहेब सुबह-सुबह पहुंचे गये औरंगाबाद सदर अस्पताल, हालात देख कर्मियों की लगा दी क्लास
Sadar Hospital: जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने सदर अस्पताल में निर्माण हो रहे भवन का भी निरीक्षण किया. भवन के सभी वार्डो व स्थितियों का जायजा लिया. इस दौरान भवन निर्माण में जो कमीं पाई गई, उसे ठीक कराने का निर्देश भी दिया.
Sadar Hospital: औरंगाबाद. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने शुक्रवार की सुबह सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. ऑक्सीजन की कमी से मरीज की मौत होने के बाद प्रशासन ने अब इस मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. सदर अस्पताल पहुंचे डीएम ने वहां की व्यवस्था देखकर काफी नाराज हुए. उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में भी घूम-घूमकर जायजा लिया. वार्ड में भर्ती मरीजो से बातचीत भी की और उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा. उन्होंने अस्पताल कर्मियों को लगाई लगायी. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल जल्द ही
नए भवन में शिफ्ट होगा.
ऑक्सीजन की कमी से मरीज की हुई थी मौत
शुक्रवर को औरंगाबाद जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी वार्डों का जायजा भी लिया. एक दिन पूर्व सदर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से एक मरीज की मौत होने की सूचना पर जिलाधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन विभाग में कार्य कर रहे कर्मियों को जमकर डाट फटकार लगाई. कहा कि ऐसी लापरवाही बहुत बड़ी लापरवाही है. मरीजों के साथ परेशानी होने पर कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
निर्माणाधीन भवन का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने सदर अस्पताल में निर्माण हो रहे भवन का भी निरीक्षण किया. भवन के सभी वार्डो व स्थितियों का जायजा लिया. इस दौरान भवन निर्माण में जो कमीं पाई गई, उसे ठीक कराने का निर्देश भी दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि भवन बनकर तैयार है. थोड़ी बहुत जो कार्य की जरूरत है उसे पूरा कराया जा रहा है. भवन तैयार होते ही उसमें अस्पताल को शिफ्ट कराया जाएगा.
जिलाधिकारी के अस्पताल पहुंचने से पहले ही सतर्क हुए कर्मचारी
बताते चले कि जैसे ही स्वास्थ्यकर्मियों को जिलाधिकारी के आने की सूचना मिली. वैसे ही सभी चिकित्सक व स्वस्थ्यकर्मी हरकत में दिखें. सभी वार्डो के मरीजों की देखरेख होने लगी. ठंड को देखते हुए मरीजो को चादर भी दिया गया है. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ बिनोद कुमार सिंह, डीपीएम मो अनवर आलम, उपाधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रबंधक ब्रजेश समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Also Read: बिहार में शिक्षकों मिलेगा टैब, मार्च से लागू हो सकती है बच्चों के लिए डिजिटल हाजिरी की व्यवस्था