डीएम-एसपी ने वेयर हाउस स्थल का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 10:15 PM
an image

औरंगाबाद शहर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम द्वारा संयुक्त रूप से लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद मतदान केंद्र के सभी इवीएम को सीलिंग के पश्चात वेयर हाउस सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में रखे जा रहे स्थल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इवीएम को मतगणना स्थल से वेयर हाऊस में रखे जाने की पूरी प्रक्रिया को भी सीसीटीवी की नजर में किया गया. ताकि मतगणना के उपरांत की प्रक्रिया भी पूरी तरह से पारदर्शी रहे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत जिला स्तरीय अन्य अधिकारियों के साथ पूरी चुनाव प्रक्रिया की समीक्षा की और शांतिपूर्ण व पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई मतगणना प्रक्रिया पर संतोष जताया. साथ ही पूरी टीम के प्रयासों की प्रशंसा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version