विधवा के साथ दुष्कर्म मामले में डॉग स्क्वाड व एफएसएल की टीम ने की जांच

मदार नदी के समीप नकाबपोश बाइक सवार मनचलों ने उस पर हमला किया

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 11:40 PM
an image

औरंगाबाद ग्रामीण. रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के शेरपुर कांडी गांव के समीप मदार नदी की झाड़ी में एक विधवा महिला के साथ हुए दुष्कर्म मामले की जांच शुरू हो गयी है. घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम ने पहुंचकर जांच की. सैंपल भी उठाया. ज्ञात हो कि सोमवार की दोपहर उक्त विधवा महिला के साथ उस समय दुष्कर्म किया गया जब वह रसोइया का काम निबटाकर घर जाने के लिए पैदल निकली थी. मदार नदी के समीप नकाबपोश बाइक सवार मनचलों ने उस पर हमला किया. जब महिला अचेत हो गयी तो उसके साथ दुष्कर्म किया. गंभीर हालत में आसपास के लोगों के सहयोग से इलाज के लिए रफीगंज सीएचसी पहुंचाया गया था. जहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया था. इधर, मंगलवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि महिला का इलाज किया जा रहा है. सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने पर ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी. महिला पहले से स्वस्थ है. पीड़ित महिला ने बताया कि उसे घटना से संबंधित कुछ भी याद नहीं है. इधर, डीएसपी मुख्यालय विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को कासमा थाना क्षेत्र में महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. पीड़िता के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. एफएसएल एवं डॉग स्क्वाड को बुलाया गया है. इस घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. कांड में भौतिक साक्ष्य संकलन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version