औरंगाबाद न्यूज : गोह प्रखंड कार्यालय के समीप स्थापित है बाबा साहेब की प्रतिमा
जदयू-भाजपा सहित कई पार्टियों ने की घटना की निंदाप्रतिनिधि, गोह.
प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. घटना शनिवार की रात की बतायी जाती है. वैसे प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने की चर्चा आग की तरह फैल गयी. देखते-देखते वहां लोगों की भीड़ लग गयी. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ राजेश कुमार दिनकर, सीओ अजय कुमार सिंह और थानाध्यक्ष मो इरसाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व छानबीन की. आसपास रहे लोगों से पूछताछ की गयी. हालांकि, तनाव को देख प्रशासनिक पदाधिकारियों ने स्थिति सामान्य करने की हर कोशिश की. अधिकारियों ने कहा कि जिस किसी ने भी प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है, उसे बख्शा नहीं जायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.इधर, बाबा साहेब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किये जाने की घटना की सभी पार्टियों ने निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है. जदयू प्रखंड अध्यक्ष कुंजन सिंह ने घोर निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज में तनाव और अशांति पैदा करने के लिए की जा रही हैं, जो कि पूरी तरह से अस्वीकार्य है. प्रशासन आरोपितों को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार करे. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का योगदान समाज के लिए अतुलनीय है और उनकी प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करना उनके योगदान का अपमान है.आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
भारतीय जनता पार्टी के गोह मंडल अध्यक्ष और 20 सूत्री सदस्य राजीव कुमार विद्यार्थी ने कहा कि बाबा साहेब का विचार जन-जन तक पहुंच गया है और ऐसे में इस तरह की घटनाएं समाज में तनाव पैदा करने के लिए की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि गोह की जनता ऐसे तत्वों को कामयाब नहीं होने देगी. बीस सूत्री सदस्य उमेश पासवान, भाजपा नेता सत्यपाल कुमार उर्फ भोला यादव, रणधीर पासवान, निर्मला देवी, रामजी पासवान, गजेंद्र भूषण पासवान, रंधीर पासवान आदि ने भी एक स्वर में इस घटना की निंदा की और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

