दाउदनगर. नगर पर्षद द्वारा मानसून को देखते हुए नालों की पूर्ण उड़ाही और सफाई कराये जाने का दावा किया जाता है. लेकिन इस दावे की पोल शहर के वार्ड संख्या 16 स्थित प्राथमिक विद्यालय बुद्धू बिगहा की स्थिति को देखकर खुल जाती है. इधर, दो-तीन दिनों के दौरान हुई बारिश के दौरान विद्यालय परिसर में भीषण जल जमाव उत्पन्न हो गया है. नाला का पानी भी ओवरफ्लो होकर विद्यालय परिसर में जा रहा है, जिससे शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का विद्यालय परिसर के अंदर जाना भी मुश्किल हो गया है. प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रभा कुमारी व एक शिक्षक विद्यालय परिसर में मौजूद दिखे. इनके द्वारा बताया गया कि लगभग 50 बच्चे मंगलवार को विद्यालय पहुंचे थे. भीषण जल जमाव के कारण एमडीएम लेने के बाद बच्चे वापस घर चले गये. विद्यालय परिसर में भीषण जल जमाव के कारण पठन-पाठन में काफी परेशानी हो रही है. एक तो वर्षा का पानी विद्यालय परिसर में जमा हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ बुद्धू बिगहा के नाला के जल निकासी नहीं है .नाला का निर्माण प्राथमिक विद्यालय बुद्धू बिगहा तक ही किया गया है और वहीं पर आकर नाला का पानी जमा हो जा रहा है. उसके आगे जल निकासी नहीं है. बहुत दिनों से नाला की सफाई नहीं कराई गई है. नाला जाम है. इसके कारण नाला का पानी ओवरफ्लो होकर विद्यालय परिसर में जा रहा है. जानकारी मिली कि इसकी शिकायत पूर्व में नगर पर्षद से भी की जा चुकी है. इओ द्वारा स्थल का निरीक्षण भी किया जा चुका है. शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय परिसर की भरावट कराने की आवश्यकता है. नाला के जल निकासी की व्यवस्था कराए जाने की जरूरत है. इस संबंध में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जहांगीर कुरैशी ने बताया कि नाला की सफाई कर दी जायेगी. विद्यालय परिसर के बराबर करने के लिए नगर पर्षद के पास किसी फंड का प्रावधान नहीं है. नाला के जल निकासी की व्यवस्था नहीं है. नाला का जब निर्माण कराया जा रहा था, तो आगे की ओर कुछ लोगों द्वारा रोक लगा दी गयी, जिसके कारण जल निकासी नहीं हो सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है