सिपाही की मौत के मामले में केस दर्ज, चालक व मालिक गिरफ्तार

दाउदनगर थाने में केस दर्ज किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 10:41 PM
an image

दाउदनगर. थाने में पदस्थापित जिला पुलिस बल के जवान दीपक कुमार सिंह की मौत के मामले में दाउदनगर थाने में केस दर्ज किया गया है. उनके साथी सिपाही एवं थाना के रिजर्व गार्ड अभय कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि वे लोग रविवार की सुबह करीब 3.45 बजे अवैध खनन की रोकथाम के लिए वाहन से थाना से प्रस्थान किये थे. लगभग चार बजे सिपहां चेक पोस्ट पर थे तो सूचना प्राप्त हुआ कि मेवा बिगहा घाट की ओर से एक ट्रैक्टर अवैध बालू लोड कर शमशेर नगर होकर आ रहा है. सूचना प्राप्त होते ही वे लोग शमशेर नगर के पास पहुंचे तो शमशेर नगर गांव के अंदर से एक अवैध बालू रोड ट्रैक्टर निकलकर एन एच 139 पर आया और पुलिस की गाड़ी को देखकर मूसेपुर खैरा रोड में ट्रैक्टर लेकर भागने लगा, जिसके पीछे वे लोग भी आगे बढ़े और ट्रैक्टर को रोकने के लिए इशारा किया तो ट्रैक्टर का चालक अपने मोबाइल से किसी को फोन लगा कर बात करते हुए ट्रैक्टर को भगाते रहा. पीछा करते हुए ट्रैक्टर व टेलर का पीछे से वीडियो भी हमलोगों द्वारा बनाया गया है. ट्रैक्टर का पीछा करते समय मूसेपुर खैरा के पास पहुंचे तो ट्रैक्टर का चालक मूसेपुर खैरा में एक घर के समीप रोड से पूरब अपना ट्रैक्टर खेत में उतार दिया. इस पर हम सभी अपनी गाड़ी से उतर कर ट्रैक्टर के चालक को रोकने के लिए बोले. साथ के सिपाही दीपक कुमार सिंह हम लोगों से थोड़ा आगे ट्रैक्टर के बाएं तरफ से चालक को रोकने के लिए बोल रहे थे. इसी क्रम में ट्रैक्टर का चालक दीपक कुमार सिंह को ट्रैक्टर से रौंदते हुए ट्रैक्टर लेकर भाग गया. दीपक को घायल अवस्था में लेकर अपने वाहन से अरविंद हॉस्पिटल पहुंचे, जहां के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्राथमिकी में कहा गया है कि ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर मालिक की मिलीभगत से अवैध बालू का परिवहन ट्रैक्टर कर रहा था. जब हम लोगों के द्वारा रोका गया तो जानबूझकर दीपक कुमार सिंह के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाते हुए वह ट्रैक्टर लेकर भाग गया, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी. थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. ट्रैक्टर मालिक देवकुंड थाना क्षेत्र के देवकुंड निवासी धर्मेंद्र यादव और चालक हसपुरा थाना क्षेत्र के जखौरा संजीवन बिगहा निवासी रमता सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. रविवार की अहले सुबह बेलगाम अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने मूसेपुर खैरा के पास दाउदनगर थाना के सिपाही दीपक कुमार सिंह को कुचल दिया था, जिससे उनकी मौत हो गयी थी. घटना के आठ घंटा के अंदर पुलिस ने ट्रैक्टर व डाला को जब्त करते हुए मालिक और चालक को गिरफ्तार कर लिया. घटना में सिपाही की मौत के बाद पुलिसकर्मियों में शोक की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version