17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारुण में दो ट्रकों की टक्कर में चालक की मौत

Both trucks seized

औरंगाबाद.

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के रेलवे ब्रिज के समीप दो ट्रकों की टक्कर में 30 वर्षीय चालक की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की रात की है. मृत चालक की पहचान झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत बरौरा गांव निवासी विजय चौहान के पुत्र मिथिलेश चौहान के रूप में हुई है. वैसे मृतक का पैतृक गांव रोहतास जिले के कोशडीहरा में है. बुधवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि मिथिलेश ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उत्तर प्रदेश के वाराणसी से ट्रक पर चावल लेकर धनबाद के लिए चला था. जैसे ही बारुण थाना क्षेत्र के रेलवे ब्रिज के समीप पहुंचा, वैसे ही दूसरे ट्रक से उसका ट्रक टकरा गया. घटना इतनी भयावह थी कि घटनास्थल पर ही मिथिलेश की मौत हो गयी. इधर घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बारुण थाना पुलिस को दी, जिसके बाद दारोगा सत्येंद्र सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों ट्रक को कब्जे में लेकर थाना भेजा. वहीं मृतक की पहचान कर घटना की सूचना उसके परिजनों को दी. कुछ ही क्षण बाद बदहवास परिजन थाना पहुंचे और मिथिलेश का शव देखते ही चीत्कार उठे. कुछ लोगों ने समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया. अंतत: पुलिस ने परिजनों का फर्द बयान लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बारुण थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि दो ट्रकों की टक्कर में एक ट्रक के चालक की मौत हुई है. दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया गया है. दूरसे ट्रक का चालक घटना के बाद से ही फरार है. औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव संबंधित परिजनों के हवाले कर दिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसर गया है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. ज्ञात हो कि जिस जगह पर दोनों ट्रकों की टक्कर हुई उस जगह पर अक्सर दुर्घटनाएं होती है. लगभग एक किलोमीटर का दायरा दुर्घटना जोन के रूप में जाना जाता है. अधिकतर घटनाओं में लापरवाही सामने आती रही है. इस घटना के पीछे भी लापरवाही कारण बनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें