दाउदनगर. एनएच 139 के दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर स्थित तरारी पुल पर दो ऑटो की टक्कर के बाद ट्रक से कुचलकर एक ऑटो चालक की मौत हो गयी, जबकि ऑटो पर सवार चार लोग घायल हो गये. मृत ऑटो चालक 32 वर्षीय गौतम कुमार मदनपुर थाना क्षेत्र के चांद बिगहा का निवासी था. गौतम ऑटो चलाते हुए औरंगाबाद की ओर से दाउदनगर आ रहा था. तरारी पुल पर दाउदनगर की ओर से जा रहे दूसरे ऑटो से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. ऑटो चालक गौतम ऑटो से गिरकर सड़क पर फेका गया. इसी दौरान औरंगाबाद की ओर से आ रहे एक ट्रक का पिछला चक्का उसके ऊपर चढ़ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार यादव व पीटीसी संतोष पांडेय दल-बल के साथ पहुंचे. मृतक की पहचान होने के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई. इसके बाद मृतक के परिजन पहुंचे. मुआवजे की मांग को लेकर कुछ देर तक सड़क भी जाम रहा. पुलिस ने समझा-बुझाकर सड़क जाम को समाप्त कराया. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है. वहीं, इस सड़क दुर्घटना में ऑटो पर सवार चार लोग घायल हो गए. घायल होने वालों में कारा निवासी खुशबू निशा, अब्दुल मनान समेत दो अन्य लोग शामिल हैं. घायलों का इलाज संवाद भेजे जाने तक दाउदनगर के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है