शराबी पति ने पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला, परिजन फरार
पति, ससुर व एक ग्रामीण बना नामजद, जांच में जुटी पुलिस
औरंगाबाद ग्रामीण. रफीगंज थाना क्षेत्र के कुंवर बिगहा गांव में पति ने शराब के नशे में 32 वर्षीय पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी मुकेश कुमार की पत्नी स्नेही कुमारी के रूप में हुई है. घटना सोमवार की सुबह की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के भाई गया जिले के आंती थाना क्षेत्र के कांवर गांव निवासी सिंटू कुमार ने बताया कि 15 वर्ष पहले उसकी बहन की शादी मुकेश के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. कई बार समझौता भी हुआ, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. कभी-कभी जो पैसा मजदूरी से कमाता था, उससे शराब पीकर घर आता था और गाली गलौज करते हुए मारपीट करता था. किसी तरह वह अपने दोनों बच्चों को लेकर इधर उधर भागकर बचती थी. मृतका के भाई ने बताया कि वर्ष 2015 में स्नेही की बिहार पुलिस में जॉब भी लगी थी. उसके पति ने उसे नौकरी पर नहीं जाने दिया और उसके सभी कागजात जला दिये. लगातार बेवजह मारपीट से उसे हर्ट व कई अन्य बीमारियां भी हुई. बड़े अस्पतालों से उसका इलाज भी चल रहा था. एक महीने पहले उसके ससुरालवालों ने मारपीट की तो उसे कांवर लेकर चला आया था. इसके बाद वह अपने गांव से पंचों को लेकर आया. पंचों के राय-विचार पर उसे सम्मान पूर्वक विदाई की. लेकिन, वह मारपीट करने से बाज नहीं आया. आरोप लगाया कि आवेश में आकर मुकेश ने स्नेही का कपड़ा जला डाला और सारा गहना बेचकर शराब पी गया. सोमवार की अहले सुबह करीब पांच बजे स्नेही से सिंटू की बात भी हुई थी. उस समय वह अपने दोनों बच्चों को तैयार कर स्कूल भेज रही थी. इसके बाद आवेश में आकर पति ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. करीब आठ बजे ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मायकेवालों को दी गयी. सूचना पर मायकेवाले घर पहुंचे, तो देखा कि आंगन में शव पड़ा है. घटना के बाद से ससुराल के लोग फरार हैं. फिर घटना की सूचना रफीगंज थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और परिजनों को सौंप दिया. मृतका की हत्या के बाद बेटा आर्यन कुमार (10 वर्ष), पुत्री अनुष्का कुमारी (आठ वर्ष) अपनी मां के शव से लिपटकर बिलख-बिलखकर रो रहे थे. दोनों बच्चे मां के पास ही रहते थे. रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि कुंवर बिगहा गांव में घरेलू विवाद में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. मायकेवालों द्वारा आवेदन भी प्राप्त हुआ है. मामले में पति, ससुर व एक ग्रामीण को नामजद आरोपित बनाया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है