सरकारी डंप बालू का हो रहा था उठाव, लाखों के जुर्माने का साथ हुई प्राथमिकी

इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 10:13 PM

औरंगाबाद. अवैध बालू खनन व परिवहन को लेकर लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसके बाद भी अवैध बालू के धंधेबाज अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे है. नदी से बालू चोरी करते-करते सरकारी डंप बालू को भी चुराने से परहेज नहीं कर रहे है. इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया. इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ट्रैक्टर मालिक पर भारी जुर्माना भी लगाया है. थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व से डंप किये गए बाबा घाट पर बालू का उठाव हो रहा है.मामले के सत्यापन को लेकर जब पुलिस टीम उक्त स्थल पर पहुची तो टीम को देखते ही चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया. उक्त ट्रैक्टर को बालू सहित जब्त किया गया. प्राथमिकी में मालिक व चालक को अभियुक्त बनाया गया है. इधर, उक्त ट्रैक्टर पर ही खान निरीक्षक प्रदीप कुमार ने भी प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि बाबा घाट के समीप पूर्व से दावा रहित भंडारित (डंप) बालू था, जिससे लगातार सूचना मिल रही थी कि बालू का उठाव हो रहा है. पकड़े हुए उक्त ट्रैक्टर द्वारा ही 3325 घनफिट का बालू उठाव किया गया है. इससे सरकारी राजस्व को काफी नुकसान हुआ है. इस मामले में तीन लाख 54 हजार 115 रुपया का जुर्माना लगाते हुए चालक व मालिक को अभियुक्त बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version