Bihar Land Survey : औरंगाबाद के हसपुरा प्रखंड के जैतपुर पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में भूमि सर्वेक्षण के लिए लगाये गये ग्रामसभा में हंगामा हो गया. अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. एक युवक ने हंगामा खड़ा कर दिया. युवक ने ग्रामसभा में उपस्थित महिला भूमि सर्वेक्षण अमीन के साथ अभद्र व्यवहार किया. यही नहीं कहा जा रहा है कि उसने बेल्ट से हमला किया, जिसके कारण भूमि सर्वे में लगे महिला अमीनों के बीच दहशत का माहौल बन गया है.
भूमि सर्वे की जानकारी देने के लिए बुलाई गई थी सभा
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जैतपुर पंचायत सरकार भवन में ग्रामीणों को भूमि सर्वे की जानकारी देने के लिए ग्राम सभा बुलायी गयी थी. काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. दोपहर दो बजे जब ग्राम सभा समाप्ति पर थी तभी पथरौर गांव का एक युवक पहुंचा और जानकारी दे रही महिला अमीन को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा. इसी के साथ अमीन के हाथों से कागजात छीनकर फाड़ने की कोशिश की.
युवक ने बेल्ट से किया महिला अमीन पर हमला
अमीन ने जब कागजात देने से मना किया तो उसने कमर से बेल्ट निकाल कर महिला अमीन पर चला दिया. बीच-बचाव कर रही ग्रामीण महिला को बेल्ट से चोट लगी. ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह युवक पर काबू पाया गया. इस घटना के बाद ग्राम सभा में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. डर से सभी अमीन वहां से निकल गये. इसकी सूचना अमीनों ने एसएस एएसओ प्रमोद चौहान को दी.
वरीय अधिकारियों को दी जा रही सूचना
विशेष भूमि सर्वेक्षण सह चकबंदी अधिकारी ने बताया की शुक्रवार को अमीन बंटी कुमारी, तन्नू कुमारी, सलोनी कुमारी, प्रेम पाटिल, केशव कुमार जौतपुर में ग्राम सभा लगाने गये थे. महिला अमीन के साथ अभद्रता की गयी है. ग्रामीणों द्वारा युवक की पहचान पथरौर गांव निवासी संतोष कुमार के रूप में की गयी है. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी जा रही है. उनके निर्देश पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: जमीन सर्वे के लिए कैसे बनवाएं वंशावली, कहां करें जमा
दहशत में कर्मचारी
इस घटना के बाद से महिला अमीन काफी डरी हुई है. महिला अमीनों ने बताया की अभी तो टीम में जा रहे है. बाद में गांव अकेले स्थल निरीक्षण और सर्वे के लिए जाना है. इस घटना के बाद वे लोग सदमे में है. जब तक सुरक्षा नहीं दी जाती है तब तक वे कैसे काम करेंगे.
इस वीडियो को भी देखें: कांग्रेस ने लालू यादव के दामाद को दिया टिकट