चारपहिया वाहन की टक्कर से इ-रिक्शा पलटा, आधे दर्जन घायल

इ-रिक्शा के नीचे दबे सवारियों को दूसरी वाहन ने भी रौंदा, हायर सेंटर रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 9:46 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. एनएच 139 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित चारपहिया वाहन की चपेट में आने से दादी-पोता व ई-रिक्शा चालक सहित आधे दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नगहारा गांव निवासी गंगदयाल साव की 52 वर्षीय पत्नी बैजंती देवी, संजय साव के 13 वर्षीय पुत्र अनीश कुमार, धर्मपुर गांव निवासी सूरजमल साव के 30 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार व अन्य शामिल हैं. घटना बुधवार की शाम की है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल अनीश कुमार ने बताया कि वह अपनी दादी के साथ औरंगाबाद शहर के रामाबांध स्थित बस स्टैंड के समीप एक निजी क्लीनिक में इलाज कराने जा रहा था. चतरा मोड़ से रामाबांध जाने के लिए ई-रिक्शा पर सवार हो गया. उसी ई-रिक्शा पर अन्य सवारी भी सवार थे. जैसे ही ई-रिक्शा चालक सवारी लेकर चतरा मोड़ से चला तभी औरंगाबाद से अंबा की ओर ओवरटेक करती जा रही एक चारपहिया वाहन ने टक्कर मार दिया, जिससे ई-रिक्शा पलट गया. इस दौरान सभी सवारी ऑटो के नीचे दब गये. एक और चारपहिया वाहन आयी और सभी को रौंदती हुई निकल गयी. इधर घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति रही. स्थानीय लोगों ने एक ऑटो से अनीश, बैजंती व मुन्ना को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया और इस घटना की सूचना परिजनों को दी. इधर सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. इसके बाद बेहतर इलाज हेतु घायलों को बाहर लेकर चले गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version