14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज रफ्तार इ-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटा, चार शिक्षिकाएं घायल

situation serious

औरंगाबाद ग्रामीण.

औरंगाबाद-रफीगंज मुख्य पथ पर रजोई मोड़ के समीप एक अनियंत्रित इ-रिक्शा पलट गया. इस घटना में चार शिक्षिकाएं घायल हो गयी. घटना बुधवार की सुबह की है. घायलों में उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिला निवासी शालिनी वर्मा, वाराणसी निवासी स्वाती कुमारी व अन्य शामिल हैं. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल शिक्षिका शालिनी वर्मा ने बताया कि सभी शिक्षिकाएं रफीगंज प्रखंड के दोसमा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित है. चारों औरंगाबाद शहर में किराये पर रूम लेकर रहती हैं. प्रतिदिन इ-रिक्शा रिजर्व कर विद्यालय आती-जाती थी. बुधवार की सुबह चारों इ–रिक्शा से विद्यालय जा रही थी. रफ्तार की वजह से इ-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया. इधर, जानकारी मिली कि घटना के बाद उक्त जगह पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी.आनन-फानन में घायल शिक्षिकाओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. शालिनी और स्वाती की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने किसी बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षक सदर अस्पताल पहुंच कर घायल शिक्षिकाओं का हाल जाना. फिलहाल इस घटना की सूचना घायल शिक्षिकाओं के परिजनों को दे दी गयी है. सूचना के बाद परिजन औरंगाबाद के लिए रवाना हो चुके है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें