14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में फ्लाईओवर निर्माण का होगा प्रयास : मंत्री

दानी बिगहा पार्क में पूर्व सीएम सत्येंद्र नारायण सिन्हा की प्रतिमा का हुआ अनावरण

औरंगाबाद शहर. शहर के दानी बिगहा पार्क में स्थापित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह उर्फ छोटे साहब की आदमकद प्रतिमा का अनावरण बुधवार को किया गया. इसके साथ ही कार्यक्रम संयोजक व रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह का प्रयास रंग लाया, जिससे प्रतिक्षित पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिमा का अनावरण कराया गया. दानी बिगहा स्थित पार्क का नामकरण भी पूर्व सीएम सत्येंद्र नारायण सिन्हा के नाम पर किया गया है. सूचना प्रौद्योगिकी और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण तथा जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन, नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, पूर्व सीएम सत्येंद्र नारायण सिंह के पुत्र व पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार सहित अन्य अतिथियों द्वारा प्रतिमा का अनावरण किया गया. इसके पहले ब्राह्मणों द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना करायी गयी. प्रतिमा स्थल के समीप पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह उर्फ छोटे साहब की जीवनी के बारे में भी लिखा गया है, जिससे नयी पीढ़ी के लोग उनसे रूबरू हो सकेगी. छोटे साहब की जीवनी से प्रभावित होकर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ खास से लेकर आमलोग इसमें शामिल हुए. इसके बाद ब्लॉक मोड़ पर निर्मित सम्राट अशोक भवन के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया गया. फिर इसी सम्राट अशोक भवन के सभागार में आयोजित समारोह में सभी मंत्री व अतिथि शामिल हुए. सबसे पहले नगर विकास एवं आवास मंत्री व श्रम संसाधन मंत्री के साथ-साथ पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, एमएलसी दिलीप कुमार सिंह, पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, नगर पर्षद के मुख्य पार्षद उदय कुमार गुप्ता ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम का संचालन अनुग्रह मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने किया. मंत्री व सभी वक्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री छोटे साहब के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की. महान विभूति बताया तथा उनके आदर्शों व सामाजिक मूल्यों को आत्मसात करने की बात कही गयी. नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री ने संबोधन के दौरान औरंगाबाद को तोहफा देने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद में फ्लाइओवर का निर्माण कराने का प्रयास कराया जायेगा. पूरे राज्य में एनडीए सरकार द्वारा विकास का कार्य कराया जा रहा है. औरंगाबाद शहर में भी नगर पर्षद के माध्यम से योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह उर्फ छोटे साहब महान स्वतंत्रता सेनानी थे. उनकी प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला है, जिससे वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इसके पहले रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन व कार्यक्रम संयोजक सतीश कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. कहा कि सभी वर्गों के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. बिना राजनीतिक भेदभाव के पार्टी कार्यकर्ता भी शरीक हुए. यह एक तरह से उदाहरण है और इससे सीखने की जरूरत है. कार्यक्रम को एमएलसी दिलीप कुमार सिंह, पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह सहित अन्य अतिथियों ने संबोधित किया. मौके पर एसडीओ संतन कुमार सिंह, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, को-ऑपरेटिव चेयरमैन संतोष कुमार सिंह, पूर्व विधायक अशोक सिंह, पैक्स अध्यक्ष रिशु सिंह, कपिल सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू, भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश सिंह पप्पू, जदयू नेता संजीव कुमार सिंह, अजिताभ सिंह रिंकू, अनिता सिंह, मंजरी सिंह, जुलेखा खातुन, रंजीत राठौर, पूर्व जिप अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप, प्रो डॉ विजय सिंह, अभिषेक बसु, मनोज सिंह, नगर पर्षद उपाध्यक्ष मो अहसान, शिव कुमार गुप्ता, धीरज अजनबी, राशिद अली खान आदि मौजूद थे. श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह उफ छोटे साहब राजनीतिक सूचिता के रूप में जाने जाते थे. वे पूरे देश थे और पूरा देश उनका घर था. वे सामाजिक समरसता के परिचायक थे. ऐसे महान विभूति की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने का मौका देने के लिए रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह के प्रति आभार जताया. मंत्री ने कहा कि छोटे साहब सभी वर्गों को साथ लेकर चलते थे. राजनीतिक जीवन में रहते हुए नैतिक मूल्यों का पालन करना आसान नहीं है. वर्तमान परिवेश में उस दिशा में चलकर नैतिक दायित्वों का निर्वहन करना महान काम है. यह सामान्य मानवीय गुण नहीं है. ब्लॉक मोड़ के समीप एक करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से निर्माण कराये गये सम्राट अशोक भवन को पूरी तरह हाइटे रूप में ढाल दिया गया है. 30 लाख रुपये इंटीरियर पर खर्च किये गये हैं. इस भवन में किसी भी तरह के कार्यक्रम का आयोजन होगा. लगभग 400 लोग आराम से बैठ सकेंगे. एक तरह से यह भवन औरंगाबाद में मील का पत्थर साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें