देव में श्रद्धालुओं के जेवर उड़ाने वाले आठ शातिर गिरफ्तारशातिर चोरों में यूपी की सात महिलाएं भी शामिलफोटो नंबर-12-पकड़े गये शातिरप्रतिनिधि, देवमहापर्व छठ के दौरान देव मेला, मंदिर परिसर, तालाब परिसर सहित अन्य जगहों से श्रद्धालुओं व व्रतियों के जेवरात उड़ाने वाले आठ शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गये शातिरों में कई महिलाएं भी शामिल हैं. वैसे जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जिला अंतर्गत लंका थाना क्षेत्र के चौकिया गांव निवासी अभिषेक कुमार की पत्नी शिंकू देवी, राकेश कुमार की पत्नी नीलू देवी, रामलीला राम की पत्नी निशा देवी, बनारस जिले के आशापुर निवासी सोनू उर्फ अनिल राम की पत्नी तारा देवी और सिकंदर राम की पत्नी रंजना कुमारी शामिल हैं. चौकिया और आशापुर की तमाम आरोपित महिलाएं सगी बहन हैं. इनके अलावे मुगलसराय थाना क्षेत्र के तंबू बारा झोपड़ी निवासी सुमित कुमार की पत्नी सलोनी देवी और सासाराम गोल चौक बाजार निवासी राजेश साव के पुत्र बबलू साव को भी गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि ये सभी चोर देव मेले के दौरान विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर श्रद्धालुओं के जेवर उड़ा रहे थे. किसी के पास से चेन, मंगल सूत्र, कान बाली, तो किसी के पास से सोने व चांदी के अन्य जेवरात बरामद किये गये हैं. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गयी. ज्ञात हो कि देव मेले के दौरान बहुत से श्रद्धालुओं के जेवरात गायब हो गये थे. पुलिस गिरफ्त में आयी महिलाएं भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर घटना को अंजाम देती थीं.

औरंगाबाद न्यूज : शातिर चोरों में यूपी की सात महिलाएं भी शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 9:35 PM
an image

औरंगाबाद न्यूज : शातिर चोरों में यूपी की सात महिलाएं भी शामिल

देव़

महापर्व छठ के दौरान देव मेला, मंदिर परिसर, तालाब परिसर सहित अन्य जगहों से श्रद्धालुओं व व्रतियों के जेवरात उड़ाने वाले आठ शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गये शातिरों में कई महिलाएं भी शामिल हैं. वैसे जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जिला अंतर्गत लंका थाना क्षेत्र के चौकिया गांव निवासी अभिषेक कुमार की पत्नी शिंकू देवी, राकेश कुमार की पत्नी नीलू देवी, रामलीला राम की पत्नी निशा देवी, बनारस जिले के आशापुर निवासी सोनू उर्फ अनिल राम की पत्नी तारा देवी और सिकंदर राम की पत्नी रंजना कुमारी शामिल हैं. चौकिया और आशापुर की तमाम आरोपित महिलाएं सगी बहन हैं. इनके अलावे मुगलसराय थाना क्षेत्र के तंबू बारा झोपड़ी निवासी सुमित कुमार की पत्नी सलोनी देवी और सासाराम गोल चौक बाजार निवासी राजेश साव के पुत्र बबलू साव को भी गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि ये सभी चोर देव मेले के दौरान विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर श्रद्धालुओं के जेवर उड़ा रहे थे. किसी के पास से चेन, मंगल सूत्र, कान बाली, तो किसी के पास से सोने व चांदी के अन्य जेवरात बरामद किये गये हैं. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गयी. ज्ञात हो कि देव मेले के दौरान बहुत से श्रद्धालुओं के जेवरात गायब हो गये थे. पुलिस गिरफ्त में आयी महिलाएं भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर घटना को अंजाम देती थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version