घर गिरने से आठ वर्षीय बच्ची की मौत

रेखा देवी अपने घर में खाना बना रही थी और रीना वहीं पर थी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 10:58 PM
an image

दाउदनगर. थाना क्षेत्र के मखमुलपुर गांव में मूसलाधार बारिश के दौरान मिट्टी का दीवार गिरने से मलबे में दबकर आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. जबकि बच्ची की मां घायल हो गयी. मृतका की पहचान मखमुलपुर निवासी आदित्य साव की बेटी रीना कुमारी के रूप में हुई है. मृतका की मां 30 वर्षीया रेखा देवी का इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है. घटना रविवार की देर शाम की है. रेखा देवी अपने घर में खाना बना रही थी और रीना वहीं पर थी. लगातार बारिश होने के कारण अचानक मिट्टी का घर गिर गया. दोनों मां-बेटी दीवार के अंदर दब गयी. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को बाहर निकाल गया, तब तक रीना की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद दाउदनगर थाने की पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि मृतका के पिता द्वारा एक यूडी केस दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version