18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रचंड गर्मी में एक सप्ताह से रुला रही बिजली

पूरी रात में एक से दो घंटे बिजली सप्लाई किया गया.

औरंगाबाद. तापमान बढ़ने से लोग भीषण गर्मी से परेशान है, तो दूसरी ओर बिजली की लचर व्यवस्था भी लोगों को रुला रही है. पिछले एक सप्ताह से बिजली की अनियमितता इस हद तक बढ़ गयी है कि 24 घंटे में चार से छह घंटे तक बिजली सप्लाई की जा रही है. ऐसे में यह सहज ही समझा जा सकता है कि लोग इस विषम गर्मी में कैसे जीवन बसर कर रहे हैं. कुटुंबा प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में बिजली की समस्या है, बल्कि प्रखंड मुख्यालय अंबा के उपभोक्ता भी बिजली की इस लचर व्यवस्था से परेशान दिख रहे हैं. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात बिजली गुल रही. पूरी रात में एक से दो घंटे बिजली सप्लाई किया गया. वहीं, रविवार को पूरे दिन बिजली आती जाती रही. उपभोक्ताओं के अनुसार आधे घंटे बिजली देकर दो घंटे कट कर दिया जाता है. बिजली नहीं रहने से जहां एक ओर लोग गर्मी से परेशान है. वहीं दूसरी ओर पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है. भूजल स्तर खिसकने से अब ग्रामीण इलाकों में भी महज इक्के दुक्के घरों में चापाकल है. हर लोग सबमर्सिबल के भरोसे हैं. ऐसे में बिजली गुल हो जाने से गर्मी के मौसम में लोग पानी पीने के लिए बेहाल दिख रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी तो छोटे बच्चे एवं बुढो को हो रही है, जिन्हें गर्मी के दिनों में तरल पर पदार्थ अधिक आवश्यकता है. परंतु, बिजली विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्या से कोई लेना-देना नहीं है. सोमवार की रात बिजली गुल हो जाने के बाद जब पावर सबस्टेशन हड़ता के कर्मियों से संपर्क किया गया तो बताया कि ऊपर से ही बिजली सप्लाई नहीं की जा रही है, तो हम लोग कैसे कर सकते हैं. पिछले सप्ताह 23 अप्रैल को आंधी आने से कई जगहों पर तार पोल टूट गये थे. ऐसे में लगातार 24 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहा था. 24 अप्रैल की रात में बिजली सप्लाई शुरू की गयी थी. वही 25 अप्रैल को पूरे दिन बिजली गुल रही थी. इसके बाद से लगातार बिजली का आना-जाना लगा हुआ है. इधर 29 अप्रैल की रात से 30 अप्रैल की शाम संवाद लिखे जाने तक बिजली कटौती जारी रही. लोग गर्मी से परेशान दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel