औरंगाबाद में पांच वाटर प्लांट में चोरी से जल रही थी बिजली
14 लाख 85 हजार 20 रुपये का हुआ जुर्माना, नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज
औरंगाबाद कार्यालय. चोरी-छिपे बिजली का उपयोग करने वाले लोगों की खैर नहीं है. जो बिजली चोरी करते पकड़े जायेंगे उन्हें जुर्माना तो भरना ही पड़ेगा, जेल की हवा भी खानी पड़ेगी. वैसे बिजली की चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इधर सहायक अभियंता निशांत कुमार ने बताया कि मंगलवार को विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में बिजली चोरी के विरुद्ध अभियान चलाया गया. आरओ वाटर प्लांट में मीटर को बायपास कर विद्युत उर्जा कि चोरी कर रहे उपभोक्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कि गई. नावाडीह निवासी सोहेल आसिफ खान पर दो लाख 96 हजार 672 रुपया, अब्दुल कलाम पर दो लाख 38 हजार 274 रुपया, केवानी मुहल्ला निवासी लीला देवी पर चार लाख 10 हजार 23 रुपया, सर्वोदय नगर निवासी नीरज कुमार सिंह पर दो लाख 28 हजार 207 रुपया व कर्मा रोड निवासी मनीष कुमार पर तीन लाख 11 हजार 844 रुपया जुर्माना कि गयी है. यह अभियान एसटीएफ के नेतृत्व में चलायी गयी. सहायक अभियंता निशांत ने यह भी बताया कि जुलाई में उर्जा चोरी के विरुद्ध कुल 50 उपभोक्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा चूकि है. उपभोक्ताओं को मीटर बाईपास कर चोरी करते हुए पाया गया था. लगभग 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही साथ सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं से यह भी आग्रह किया कि बिजली बिल का भुगतान ससमय करें एवं बिजली का उपयोग मीटर से ही करें, अन्यथा किसी भी परिस्थिति में बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं को बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है