अपने जीवन में सत्य को धारण करें, असत्य को छोड़ें : एके जना

चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर का समापन सोमवार को हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 10:03 PM

औरंगाबाद. डीएवी पब्लिक स्कूल दाउदनगर में आयोजित चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर का समापन सोमवार को हो गया. चौथे दिन का प्रारंभ भैया यज्ञ हवन से किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मगध विश्वविद्यालय बोधगया के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नीरज कुमार, डीएवी के पूर्व प्राचार्य हरिकिशोर सिंह व प्रबंधक का स्वागत किया गया. बिहार प्रक्षेत्र एफ के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एके जना, एचके सहायक क्षेत्रीय अधिकारी रामाशीष राय एवं इ की सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सुश्री अंजलि समेत सभी प्रक्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एवं प्राचार्य को सम्मानित किया गया. बिजनौर से आए धर्मशास्त्री कुलदीप विद्यार्थी ज्वलंत शास्त्री, अरविंद शास्त्री, प्रीति विमर्शिनी व पूर्व प्रधानाध्यापक आरके दुबे को भी संस्था द्वारा सम्मानित किया गया. सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एके जना ने कहा कि शिविर में सीखी गयी बातों को विद्यालय के अन्य छात्र एवं छात्राओं को सिखाएं. उन्होंने कई महान विभूतियां का उदाहरण देते हुए कहा कि जब किसी व्यक्ति का चरित्र महानतम को प्राप्त कर लेता है, तो उनके चित्र की पूजा होने लगती है. अपने जीवन में सत्य को धारण करें और असत्य को छोड़ें. इधर, चरित्र निर्माण शिविर में हवन, ओम, ध्वनि मंत्र, उच्चारण, संतवाणी, भजन, स्लोगन, रंगोली, वैदिक प्रश्नोत्तरी कक्ष साज-सज्जा और योगासन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. डीएवी पब्लिक स्कूल के विभिन्न शाखाओं की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम का संचालन शांता कुमारी व सत्यओम ने किया. सफल आयोजन के लिए प्रधानाध्यापक राजीव रंजन ने सभी का आभार जताया. आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा नयी दिल्ली के तत्वावधान, आर्य प्रतिनिधि उपसभा बिहार तथा युवा आर्य समाज के मार्गदर्शन में यह चरित्र निर्माण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल के 24 शाखाओं के 864 छात्र-छात्राएं के अलावा संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक एवं अन्य कर्मी शामिल हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version