नवीनगर. नवीनगर मंगल बाजार में नाला के इर्द-गिर्द किये गये अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. हाइकोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने के लिए अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी जारी किया है. 27 अगस्त तक तिथि निर्धारित की गयी है. सूत्रों से जानकारी मिली कि 27 लोगों के खिलाफ अंचल कार्यालय से अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है. इसमें रमेश मेहता, राधेश्याम प्रसाद, नारायण साव, महेंद्र सिंह, शिवपूजन सोनी, गोविंद सोनी, गोपाल सोनी, कामता सोनी, चंदन सोनी, कुंदन सोनी, मोती साव, विजय सोनी, संजय कुमार सोनी, निरंजन कुमार सोनी, संजय मेहता, विनोद मेहता, बिहारी साव, लालू साव, अनिल केसरी, धर्मेंद्र सिंह, द्वारिका प्रसाद, शंकर प्रसाद सोनी, भोला सोनी, मनोज सिंह, अजहर हुसैन, अमुव अंसारी आदि लोग शामिल हैं. जो नाम आये है वह सूत्रों से पता चला है. सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि लगभग नौ साल पहले अतिक्रमण हटाने के लिए हाईकोर्ट में पीआइएल दायर किया गया था. संबंधितों ने इस मामले में अपील की थी. मामला कई वर्ष तक लटका रहा. अंतत: हाईकोर्ट ने अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया, जिसके बाद अंचल कार्यालय से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया. इधर, नगर पंचायत नवीनगर के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि उनके ही समय में लगभग 72 लाख रुपये की राशि से नाला का निर्माण हुआ था. कुछ लोगों ने उस जगह पर मकान का निर्माण करा लिया. कुछ लोगों ने दुकानें खोल ली तो कुछ लोगों ने जैसे-तैसे अतिक्रमण कर लिया. यह मामला हाईकोर्ट में गया. लंबे समय तक सुनवाई हुई. अंतत: हाई कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया. इधर अंचल अधिकारी द्वारा जारी किये गये नोटिस में अतिक्रमण कारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि अगर वे अतिक्रमण नहीं हटायेंगे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. साथ ही अतिक्रमण हटाने में होने वाली खर्च को वे खुद वहन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है