उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना के इंजीनियर सहित तीन घायल
रामाबांध के समीप आपस में टकरायी तीन बाइकें
औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के रामाबांध के समीप तीन बाइकों की टक्कर में उत्तर कोयल नहर के इंजीनियर सहित तीन लोग घायल हो गये. घायलों में झारखंड के दुमका जिला निवासी इं मोहन कुमार, बारुण थाना क्षेत्र के सीरिस हेतमपुर गांव निवासी सिकंदर राम के पुत्र रंजीत कुमार व दिलीप चौधरी के पुत्र रंजन कुमार शामिल हैं. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल मोहन ने बताया कि वह उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. गुरुवार को वह डीएवी स्कूल में अपने बच्चों के नामांकन के लिए बातचीत करने गये थे. बातचीत करने के बाद वापस कार्यालय लौट रहे थे. इधर, रंजीत ने बताया कि वह अपने गांव के ही दोस्त रंजन के साथ बाइक से तिताई बिगहा गांव स्थित पार्क में घूमने जा रहा था. जैसे ही तीनों रामाबांध बस स्टैंड के समीप पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने तीनों को टक्कर मार दिया, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद उक्त जगह पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. एक ऑटो के माध्यम से तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. ड्यूटी पर रहे डॉ अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि रंजीत और रंजन की स्थिति सामान्य है. सिंचाई कॉलोनी के इंजीनियर मोहन की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. वैसे घटना की सूचना संबंधित परिजनों को दी गयी है. ज्ञात हो कि रामाबांध का इलाका भीड़भाड़ वाला है. यहां पर वाहनों का स्टैंड है. एनएच पर ही वाहन खड़े किये जाते है. लगभग एक किलोमीटर की दायरे में दोनों तरफ दुकानें भी सजी रहती है. ऐसे में थोड़ी सी चुक जान पर बन आती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है