रफीगंज. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय औरंगाबाद सहित राज्य के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज एवं अन्य महाविद्यालयों को मिलाकर बिहार सरकार उद्योग विभाग के स्टार्टअप बिहार के सहयोग से स्टार्टअप सेल की स्थापना की गयी है. स्टार्टअप बिहार के इस क्रांतिकारी कदम से स्टार्टअप के क्षेत्र में बिहार में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. इन सभी स्टार्टअप सेल का उद्देश्य पूरे जिले में छात्र-छत्राओं एवं आम लोगो के बीच उद्यम को लेकर जागरूकता पैदा करना है. इस महीने उद्योग विभाग द्वारा प्रकाशित रैंकिंग में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय स्टार्टअप सेल पूरे बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया है. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय औरंगाबाद स्टार्टप सेल से अब तक चार स्टार्टअप को बिहार सरकार से फंड प्राप्त हो चुके है और 25 से अधिक स्टार्टअप हैंडहोल्डिंग प्रोसेस में है. इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत मणि ने पूरे स्टार्टअप सेल को इस उपलब्धि पर बधाई व इसी तरह सामाजिक परिवर्तन के लिए निरंतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दिया है. महाविद्यालय के स्टार्टअप सेल इंचार्ज प्रो आनंद राज ने स्टार्टअप सेल के सभी कार्यक्रमों में सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य सभी प्राध्यापकों को धन्यवाद किया. साथ ही अपने टीम के सभी सदस्य स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर अतुल कुमार, स्टूडेंट्स स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर कुमारी सृष्टि, हरीश कुमार गौरव, प्रियंजन राज, नीतीश कुमार, अनुराग कुमार सिंह एवं महाविद्यालय के समस्त छात्रों को शुभकामनाएं दिया. उन्होंने बताया कि स्टार्टअप आज हमारे देश की जरूरत है, जिसे अपनाकर ही हम विकसित भारत के संकल्प को पूरा कर सकते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है