10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी के बावजूद बारुण में मतदाताओं में दिखा उत्साह

छह मतदान कर्मियों की तबीयत खराब हो गयी

राजू रंजन कुमार, बारुण प्रचंड गर्मी के बाद भी बारुण प्रखंड में लोकतंत्र की जीत हुई. मतदान के दौरान खासा उत्साह दिखा. जानकारी के अनुसार बारुण में 165 बूथों पर लगभग 56.99 प्रतिशत मतदान हुआ. हालांकि, बूथ संख्या 108 पर वोट बहिष्कार के कारण मतदान नही हो सका. ज्ञात हो कि बारुण प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 45 हजार 786 है, जिसमें पुरुष 76555 और महिलाओं की संख्या 69225 है. करीब 43989 पुरुष और 39103 महिलाओं ने अपना मतदान किया. वही चुनाव को लेकर औरंगाबाद एसडीएम संतन कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ,बीडीओ पन्ना लाल,सीओ मंजेश कुमार और थानाध्यक्ष कुमार सौरभ लगातार बूथों का निरीक्षण करते रहे. बिगड़ी मतदान कर्मियों की तबीयत सातवें चरण में चुनाव करा रहे कई मतदान कर्मियों की तबीयत गर्मी की वजह से बिगड़ गयी. इस वजह से मतदाताओं और चुनावकर्मियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. बारुण प्रखंड अंतर्गत विभिन बूथों पर तैनात छह मतदान कर्मियों की तबीयत खराब हो गयी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय महथा के बूथ संख्या 54 पर तैनात राजीव कुमार पेट में दर्द व बुखार से बेहोश हो गये. प्राथमिक विद्यालय कोसडीहरा बूथ संख्या 134 पर तैनात राजेश कुमार गर्मी से बेहोश हो गये. प्राथमिक विद्यालय तेंदुआ गनपत बूथ संख्या 155 पर मनोज प्रभाकर बुखार व चक्कर का शिकार हो गये. उत्क्रमित मध्य विद्यालय योगिया बूथ संख्या 124 पर प्रभु कुमार को अचानक छाती में दर्द व बीपी की शिकायत हो गयी. मध्य विद्यालय दुधार टोले कोइरी बीघा बूथ संख्या 164 से उमेश प्रसाद को उल्टी व लू का शिकार हो गये. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहुआरा बूथ संख्या 95 से नित्यानंद चौधरी बेहोश हो गये. सभी का इलाज अस्पताल में कराया गया. घोरहा में लोगों ने किया वोट बहिष्कार बारुण थाना क्षेत्र के घोरहा गांव में मतदाताओं ने अपनी मांगों को लेकर वोट बहिष्कार किया. हालांकि, मतदाता कर्मी सुबह सात बजे से बूथ संख्या 108 पर डटे रहे,लेकिन 2 घंटे बाद तक भी कोई वोट देने नहीं आया. ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर वोट बहिष्कार कर दिया. वोट बहिष्कार की खबर लगते ही बीडीओ पन्नालाल दल बल के साथ घोरहा बूथ संख्या 108 पर पहुंचे और ग्रामीणों की शिकायतें सुनी. ग्रामीणों की मांग थी कि आने जाने के लिए पुनपुन नदी पर एक बड़े पुल का निर्माण कराया जाये. बीडीओ ने मतदाताओं को बहुत समझाया लेकिन वे मानने को तैयार नहीं है. पता चला कि बूथ संख्या 108 पर कुल 755 मतदाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें