17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव के हर खर्च का देना होगा हिसाब

प्रत्याशियों को दी गयी व्यय की जानकारी

औरंगाबाद शहर. काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों को नियमानुसार हर खर्च का हिसाब देना होगा. सभी प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों को व्यय से संबंधित जानकारी दी गयी. काराकाट संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सफल आयोजन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश को कार्यान्वित करने के उद्देश्य से काराकाट के व्यय प्रेक्षक विनय जोशी की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में एक बैठक की गई. इस बैठक में काराकाट संसदीय क्षेत्र के गोह, ओबरा और नवीनगर विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के सफल आयोजन एवं तैयारी के लिए विभिन्न बिदुओं पर चर्चा की गयी. इस बैठक में सर्वप्रथम निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी व राज्य कर संयुक्त आयुक्त रवि रंजन आलोक ने बैठक में उपस्थित सदस्यों का परिचय कराया. व्यय प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन में किये जाने वाले व्यय से संबंधित दिशा-निर्देश एवं जानकारी प्रदान की गई. बैठक को संबोधित करते हुए व्यय प्रेक्षक ने विंदुवार व्यय से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं चुनाव आयोग का दिशा-निर्देश प्रेषित किया. व्यय प्रेक्षक ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्रीकांत शास्त्री द्वारा प्रतिनियुक्त एसएसटी व एफएस को अपना कार्य भारत निर्वाचन आयोग के कंपोडियम के आलोक में करने के लिए निर्देश दिया. बैठक में उपस्थित एइओ और अकाउंटिंग टीम को भी नियमावली से अवगत कराते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा आवंटित कार्य करने का निर्देश दिया गया. वीएसटी टीम को संबंधित कोषांग से सभा, जुलूस संबंधित पत्र निर्गत होने के उपरांत नियमानुसार वीडियोग्राफी के माध्यम से कवर करने का निर्देश दिया गया. साथ ही वाहन जांच के क्रम में सतर्कता के साथ अपनी जिम्मेवारी निर्वहन करने का भी निर्देश दिया गया. इसके अंतर्गत बताया गया कि संबंधित पदाधिकारी संसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए नियमावली के आलोक में वाहन जांच कर अग्रेतर कार्रवाई करेंगे. बैठक में निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के वरीय पदाधिकारी तथा जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण, राज्य कर सहायक आयुक्त गुंजन कुमार, राज्य कर आयुक्त संतोष कुमार, राज्य कर सहायक आयुक्त अनामिका कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. मतगणना की प्रक्रिया से कराया गया अवगत समाहरणालय के सभाकक्ष में काराकाट संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में संपन्न होने वाले चुनाव की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक निर्वाची पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में हुई. इसमें राजनीतिक दलों के प्रत्याशी व प्रतिनिधि शामिल हुए. पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम ने काराकाट लोकसभा चुनाव में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सिंगल विंडो के माध्यम से आदेश देने एवं वीटीआर बढ़ाने के संबंध में चर्चा की गयी. इसके अतिरिक्त औरंगाबाद संसदीय सीट के लिए हुए मतदान की मतगणना पर भी चर्चा की गयी. भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों एवं इलेक्शन एजेंट को मतगणना के संबंध में आवश्यक नियमावली से अवगत कराया गया. साथ ही मतगणना में उनके द्वारा मनोनीत या प्राधिकृत इलेक्शन एजेंट की संख्या उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान काराकाट लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत नवीनगर, गोह व ओबरा विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों से संबंधित सूचना समर्पित करने हेतु एक सप्ताह का समय निर्धारित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें