18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतंत्र है शान हमारी, मतदान में हो सबकी भागीदारी

लोगों से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की जा रही है.

औरंगाबाद शहर. लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में मतदाताओं की शत-प्रतिशत सहभागिता के लिए लगातार प्रशासन द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं. स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है और लोगों से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को लोकसभा चुनाव में सभी वर्गों की शत-प्रतिशत सहभागिता एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निर्देशानुसार स्वीप कोषांग के तत्वावधान में रन पर वोट का आयोजन किया गया. समाहरणालय के मुख्य गेट से रन फॉर वोट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इसके माध्यम से मतदान में सभी से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया. रन पर वोट को अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो गजाली, स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी ने बताया कि इस जागरूकता कार्यक्रम में सभी जिला एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी, स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्रा, आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका भाग लिए. रन फॉर वोट कार्यक्रम समाहरणालय से प्रारंभ होकर रमेश चौक, मुख्य बाजार होते हुए गांधी मैदान तक गया और अधिक से अधिक मतदान हेतु संदेश दिया. इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा अभियान गार्गी कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भोला कुमार कर्ण, जीविका के डीपीएम पवन कुमार, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक अनवर आलम, जूनियर रेड क्रॉस के जिला काउंसलर डॉ निरंजय कुमार, अनुग्रह कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षक, अनुग्रह इंटर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदि ने भाग लिया. रन फॉर वोट के माध्यम से अपील की गयी कि औरंगाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सभी मतदाता 19 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में अपने घरों से निकलकर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें और मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी निभायें. प्रत्याशियों की व्यय पंजी की हुई अंतिम जांच भारत निर्वाचन आयोग तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निर्देशानुसार औरंगाबाद लोकसभा चुनाव के सभी प्रत्याशियों की संधारित लेखा पंजी की तृतीय एवं अंतिम जांच निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के कार्यालय में किया गया. इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मनोनीत व्यय प्रेक्षक नीलांजल डे, निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी रवि रंजन आलोक, राज्य कर संयुक्त आयुक्त ज्ञानी दास, राज्य कर उपायुक्त संतोष कुमार, राज्य कर सहायक आयुक्त गुंजन कुमार, राज्य कर सहायक आयुक्त अनामिका कुमारी, संत कुमार पवन, डॉ निरंजय कुमार, पिकेश कुमार, चंदन कुमार, सहायक व्यय प्रेक्षक रामानंद कुमार, अजितेश कुमार, अभिनव कुमार, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे. नोडल पदाधिकारी रवि रंजन आलोक ने बताया कि व्यय प्रेक्षक द्वारा सभी सहायक व्यय प्रेक्षक को वीवीटी के प्रतिवेदन के आलोक में शैडो रजिस्टर में किए गए खर्च को अंकित करने का निर्देश दिया गया ताकि उम्मीदवारों द्वारा किए गए खर्च का सत्यापन हो सके. सभी सहायक व्यय प्रेक्षक तथा लेख दल को सभी प्रत्याशियों के कैश बुक का संधारण नियमानुसार करने का निर्देश दिया गया. नोडल पदाधिकारी ने बताया कि अगर इस जांच में किसी भी प्रत्याशियों के मनोनीत प्रतिनिधि अनुपस्थित रहते हैं तो उन्हें नोटिस किया जाएगा. इस जांच दल में सभी प्रत्याशियों के मनोनीत प्रतिनिधियों ने लेखा एवं पंजी के साथ उपस्थित होकर लेखा संधारण का कार्य कराया तथा जांच भी कराया. इस जांच संधारण कार्य में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रभाकर सिंह, राष्ट्रीय जनता दल की ओर से सैयद तुफैल अख्तर, बहुजन समाज पार्टी की ओर से मनोज राम, निर्दलीय की ओर से ब्रजकिशोर कुमार, रहमान जरतब खान एवं अरशद खान उपस्थित थे. सहायक व्यय प्रेक्षक द्वारा राजनीतिक दल के सभी प्रत्याशियों के कैश बुक एवं अन्य वित्तीय कागजातों की अंतिम जांच की गयी. चुनाव से जुड़ी शिकायत करा सकेंगे दर्ज लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा टॉल फ्री नंबर व दूरभाष संख्या जारी किया गया है, जिसपर संपर्क कर निर्वाचन से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करा सकते हैं. या किसी तरह की जानकारी भी इन नंबरों पर संपर्क कर दी जा सकती है. ये टॉल फ्री नंबर व दूरभाष संख्या जिला नियंत्रण कक्ष के हैं. टॉल फ्री नंबर 18003451631, दूरभाष संख्या 06186- 222238, 222268, 222267, 222243, 222276 व 222275 जारी किया गया है. स्काउड गाइड ने चलाया डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा रफीगंज प्रखंड मुख्यालय में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में इसका स्काउट गाइड ने भाग लिया. रफीगंज मुख्य मार्ग से होते हुए पूरे बाजार का परिभ्रमण किया और मतदाताओं को जागरूक किया. विभिन्न प्रकार के नारे भी लगाये. इसके बाद सभी स्काउट गाइड रफीगंज के घरों में जाकर डोर टू डोर अभियान चलाया और लोगों को 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अनुरोध किया. रैली डाक बंगला मध्य विद्यालय से प्रारंभ हुआ और रेलवे स्टेशन पर आकर संपन्न हुई. रैली का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्रीनिवास कुमार ने किया. स्काउट मास्टर बसंत कुमार, जयशंकर कुमार तिवारी, श्रेया कुमारी, काजल कुमारी, रोहित कुमार, प्रियंका कुमारी, अमन कुमार, रवि रंजन कुमार आदि ने सहयोग पर प्रदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें