19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिहरगंज में उत्पाद पुलिस का छापा, आधे दर्जन भट्ठियों को किया ध्वस्त

जगदीशपुर, फुलवरिया व शिकारपुर गांव में 7200 लीटर जावा महुआ नष्ट, 150 लीटर चुलाई शराब जब्त

औरंगाबाद/कुटुंबा. औरंगाबाद व पलामू की उत्पाद पुलिस ने झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में संयुक्त रूप से छापेमारी कर शराब निर्माण के आधे दर्जन से अधिक भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया है. उक्त कार्रवाई औरंगाबाद के उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद व डाल्टेनगंज के उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव के निर्देश पर मंगलवार की शाम में गयी है. छापेमारी दल में औरंगाबाद के पुलिस सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार, मनीष राज, सर्वजीत कुमार ठाकुर व दयानंद सिंह तथा डाल्टेनगंज के एसआइ अनूप प्रकाश सहित पुलिस के दर्जनों जवान शामिल थे. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली कि हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कौआखोह, फुवलरिया, शिकारपुर और जगदीशपुर गांव में बड़े पैमाने पर शराब निर्माण जारी है. उक्त गांव के कई धंधेबाज शराब के धंधे में संलिप्त है. महुआ से शराब निर्माण कर माफिया मोटी कमाई के चक्कर में लुक-छिपकर बिहार में शराब की आपूर्ति कर रहे हैं. इससे औरंगाबाद में शराब बंदी प्रभावित हो रही है. उन्होंने बताया कि सूचना के सत्यापन करने के लिए उत्पाद विभाग की टीम ने सादे लिबास में धंधेबाजों की टोह तक पहुंची. इसके पश्चात जब इन गांवों में छापेमारी की तो वास्तविकता का खुलासा हुआ. हालांकि, पुलिस पहुंचने की भनक लगते ही सभी धंधेबाज वहां से फरार हो गये थे. टीम में शामिल पुलिस के जवानों ने धंधेबाजों को घेरकर पकड़ने का भरपूर प्रयास किया पर समीप में जगंली क्षेत्र और आसपास में अरहर की सघन खेती होने की वजह से पुलिस को सफलता नहीं मिली. उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न गांवों में आधा दर्जन से अधिक शराब की भट्ठी ध्वस्त कर दी गयी है. इसके साथ ही 7200 लीटर जावा महुआ (कच्चा शराब) नष्ट किया गया और 150 लीटर महुआ चुलाई शराब जब्त की है. वहीं, चूल्हा-चौकी से लेकर शराब बनाने के सभी तरह के उपकरण को तहस-नहस कर दिया गया. उत्पाद अधीक्षक श्री आजाद ने बताया कि इसके पहले उत्पाद पुलिस ने हुसैनाबाद में छापेमारी कर एक दर्जन से अधिक भट्ठियों को ध्वस्त किया है. इन धंधेबाजों की भट्ठी हुई ध्वस्त, छह बने नामजद उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने हरिहरगंज थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी रामप्यारी प्रजापति के घर से 30 लीटर चुलाई शराब जब्त कर 1600 किलो जावा महुआ विनष्ट किया गया है. इधर, मुकेश पासवान के घर से 30 लीटर शराब व 1000 लीटर जावा महुआ, नंदू पासवान के घर से 30 लीटर शराब व 1200 लीटर कच्चा जावा महुआ, फुलवरिया गांव निवासी दीपक यादव के घर से 15 लीटर महुआ चुलाई शराब व 1000 लीटर कच्चा जावा महुआ, मंदीप यादव के घर से 30 लीटर महुआ शराब व 1000 लीटर कच्चा जावा महुआ जब्त हुई है. उन्होंने बताया कि कौआखोह गांव निवासी रंजय साव के जगदीशपुर भट्ठी से 15 लीटर शराब व 1400 लीटर कच्चा महुआ चुलाई शराब जब्त की गयी है. क्या कहते हैं अफसर पलामू उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उक्त गांव के धंधेबाज झारखंड से लेकर बिहार में शराब सप्लाई करने में जुटे थे. उत्पाद पुलिस को इसकी भनक लग गयी. इसके बाद पुलिस हकीकत जानने में जुट गयी. सटीक सूचना के आधार पर छापेमारी कर भट्ठी ध्वस्त की गयी है. उन्होंने बताया कि धंधा में संलिप्त लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें