23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खर्चीली शादियां समाज को कर रहीं खोखला

औरंगाबाद न्यूज : बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के बैनर तले 18 जनवरी को होगा दहेज रहित सामूहिक विवाह

औरंगाबाद न्यूज : बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के बैनर तले 18 जनवरी को होगा दहेज रहित सामूहिक विवाह

अंबा.

प्रखंड क्षेत्र के डिहरी गांव में रविवार को बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति की बैठक हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष बरुण कुमार सिंह ने की. बैठक में दहेज रहित सामूहिक विवाह पर चर्चा की गयी. अध्यक्ष ने कहा कि खर्चीली शादियां समाज को खोखला कर दे रही हैं. देखा-देखी में लोग अपनी पैतृक संपत्ति को बर्बाद कर रहे हैं. इसका नतीजा है कि दिन-प्रतिदिन गरीबी बढ़ रही है. बगैर दहेज की शादी समाज को नया संदेश दे रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में हर तबके के लोगों को दहेज रहित सामूहिक विवाह को बढ़ावा देने की जरूरत है. बैठक में सर्वसम्मति से 18 जनवरी 2025 को विधि-विधान से आठवां दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. समिति सदस्यों ने कहा कि वैसे लोग जो अपनी बेटियों की शादी धूमधाम से कराने में असमर्थ रहते हैं, खासकर समिति उनके लिए कार्य करती है. सामूहिक विवाह समारोह के दौरान गरीब तबके के जोड़ों की शादी करायी जाती है. शादी का सारा खर्च समिति की ओर से वहन किया जाता है. यही नहीं, समिति की ओर से वर-वधु को उपहार भी दिया जाता है. सैकड़ों की संख्या में लोग समारोह में वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचते हैं. इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. आयोजकों ने कहा कि इस वर्ष शादी करने वाले जोड़ों की संख्या बढ़ाने के लिए दूर-दूर तक प्रचार-प्रसार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि समिति की ओर से वर्ष 2016 से ही प्रखंड के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है. समिति के बैनर तले अब तक दर्जनों जोड़े परिणय सूत्र में बंधे हैं. मौके पर सचिव राकेश पाठक, युगेश सिंह, जेपी गुप्ता, मनेश सिंह, रवींद्र सिंह, राजेश शौंडिक, रामानुज सिंह, शंकर गोश्वामी, आचार्य गिरिजानंदन पाठक, रणविजय सिंह, अशोक सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अजय स्वर्णकार, संदीप सिंह, ब्रजेश सिंह, नीरज पाठक, अरविंद सिंह, प्रमोद सिंह, राकेश सिंह, चिंटू, छोटे, राजा व दीपक आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें