ईंट भट्ठा संचालक से मांगी रंगदारी, दर्ज करायी प्राथमिकी

संगम ईंट भट्ठा संचालक नागेंद्र प्रसाद से रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 9:53 PM

औरंगाबाद. रफीगंज शहर के बस स्टैंड निवासी एवं कोना गांव स्थित संगम ईंट भट्ठा संचालक नागेंद्र प्रसाद से रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में संचालक ने कोना गांव के भीम सिंह, रफीगंज शहर के एक स्टूडियो के समीप रहने वाले महेंद्र प्रसाद एवं बाबूगंज निवासी अजय प्रसाद को नामजद आरोपित बनाते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि विगत चार वर्षों से कोना गांव में ईंट भट्ठा का संचालन कर रहा है. तीन-चार माह पहले से उक्त आरोपित ईंट भट्ठा से 50 हजार महीने रंगदारी की मांग कर रहे है.दो अप्रैल को उनका छोटा भाई पप्पू कुमार ईंट भट्टा जा रहा था.ईंट भट्ठा के करीब ही उक्त आरोपितों ने मारपीट की तथा जेब से 50 हजार रुपये एवं मोबाइल छीन लिये. घटना की सूचना मिलने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में भर्ती कराया, जहां से सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया.वैसे गंभीर स्थिति होने के कारण डॉक्टरों ने अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया. थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि जमुना प्रसाद साव, नागेंद्र प्रसाद,महेंद्र प्रसाद एवं अजय प्रसाद पार्टनर शिपी में ईंट भट्ठा चलाते हैं. इन्हीं में आपसी लेनदेन में विवाद उत्पन्न हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version