1.97 करोड़ गबन के मामले में फेसर पैक्स प्रबंधक गिरफ्तार
आरोपित पैक्स अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के 12 सदस्य फरार
फेसर.
सदर प्रखंड के फेसर पैक्स में धान खरीद में 1.97 करोड़ गबन करने के मामले में फेसर थाने की पुलिस ने पैक्स प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. गबन मामले में प्रदीप को आरोपित बनाया गया था. ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा फेसर पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक सहित 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. फेसर पैक्स द्वारा 1299.40 एमटी धान की खरीद की गयी थी, जिसके समतुल्य सीएमआर 883.592 एमटी में से मात्र 290 एमटी सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को की गयी थी. शेष 893.80 एमटी धान पैक्स गोदाम में उपलब्ध होना चाहिए था. जबकि, सत्यापन में धान की मात्रा शून्य पायी गयी थी. शेष धान 893.80 एमटी की समतुल्य राशि एक करोड़ 97 लाख 35 हजार 104 रुपये की राशि गबन कर ली गयी. इस आरोप में पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंह के साथ-साथ कार्यकारिणी सदस्य कमला देवी, हरेंद्र सिंह, मीना देवी, अखिलेश कुमार सिंह, सुरेंद्र पासवान, अनिता देवी, अजीत सिंह, धर्मशीला देवी, जितेंद्र कुमार, विनोद शर्मा व सरस्वती देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. कांड दर्ज होने के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया गबन मामले में 13 अभियुक्त में से एक कि गिरफ्तारी हुई है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावे एसआइ राजकुमार यदाव, एसआइ रामजतन प्रसाद रंजन आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है