मैट्रिक व इंटर अनुत्तीर्ण छात्र 10 जून तक भर सकेंगे ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म
परीक्षा में शामिल होने बच्चों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरना होगा
अंबा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में आयोजित वर्ष 2024 की माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा में अनुतीर्ण परीक्षार्थियों को बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण संस्थान व बीएसबीइ द्वारा जून महीने में परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा में शामिल होने बच्चों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरना होगा. बोर्ड द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर तिथि की विस्तार कर दी गयी है अब बच्चे 10 जून तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे. इस परीक्षा में एक से चार विषय में अनुतीर्ण छात्र आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा में न्यूनतम तीन और अधिकतम चार विषयों की परीक्षा में भाग लेना जरूरी है. न्यूनतम एक व अधिकतम दो विषयों का अंक पूर्व में दिये गये परीक्षा से मिलान किया जायेगा. छात्रों को यह अवसर बोर्ड के ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट योजना के तहत दिया जा रहा है. ऑनलाइन निबंध, नामांकन व परीक्षा आवेदन भरने के लिए बोर्ड ने साइट जारी किया है. इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए शिक्षा सेवकों को लगाया गया है. शिक्षा सेवक अनुतीर्ण छात्रों की सूची के साथ संस्थानों में जा रहे हैं और ऐसे छात्रों का डिटेल प्राप्त कर उनसे व्यक्तिगत रूप से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं. पल्स टू-हाइ स्कूल डुमरी के प्रधानाचार्य धनंजय कुमार ने बताया कि कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र के मैट्रिक व इंटरमीडिएट अनुतीर्ण बच्चों का फार्म डुमरी हाइस्कूल के तहत भरा जाना है. उन्होंने बताया कि उक्त हाइस्कूल परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विशेष कक्षाएं संचालित कर परीक्षा की तैयारी कराई जानी है. इसके लिए विद्यालय सभी तरह के पुस्तकें उपलब्ध है. गौरतलब है कि बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर फेल बच्चों के लिए यह सुनहरा अवसर प्रदान किया है. अगर बच्चे बीआइओएस के परीक्षा में उत्तीर्ण कर जाते हैं, तो इसी सत्र में उच्च कक्षाओं में पढ़ने के लिए अपना नाम दाखिला करा सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले बच्चों को 18 जून से अध्ययन केंद्र पर विशेष कक्ष संचालित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है