Loading election data...

परिजन खाना बना कर करते रहे इंतजार, मिली मौत की सूचना

दाउदनगर पहुंचे परिजनों ने बयां की व्यथा

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 10:32 PM

दाउदनगर. पटना के राजीव नगर से छह लोग रोहतास जिले के गुप्ता धाम में पूजा-अर्चना व दर्शन के लिए रविवार को कार से निकले थे. इनमें पिता-पुत्र भी शामिल थे. सोमवार को इन श्रद्धालुओं ने गुप्ता धाम में दर्शन-पूजन किया. उसके बाद अपने घर वापस पटना के राजीव नगर जाने के लिए रवाना हो गये. लेकिन, होनी को कुछ और मंजूर था. दाउदनगर के नहर रोड में कार असंतुलित होकर पटना मेन कैनाल नहर में गिर गयी और कार में सवार श्रद्धालुओं की मौत हो गयी. इसमें से पांच के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि एक लापता है. घटना की सूचना पर लापता युवक अमित के दोस्त गौरव, भाभी रेखा देवी, भाई अभिषेक समेत अन्य परिजन दाउदनगर पहुंचे. गौरव ने बताया कि मरनेवालों में शामिल दीपक ऑटो चलाता था. रवि कुमार की गाड़ी है. वही ड्राइविंग करता था और गाड़ी चलाता था. वह सुधाकर शर्मा के मकान में किराये पर रहता था. इस दुर्घटना में कन्हाई राय व उनके इकलौते पुत्र रोहित कुमार की भी मौत हो गयी है. उनकी तीन पुत्रियां हैं, जिसमें दो की शादी हो चुकी है. कन्हाई राय की राजीव नगर में किराने की दुकान है. नारायण चौधरी की सब्जी की दुकान थी और वह कन्हाई राय के मकान में किराये के किरायेदार के रूप में रहता था. दीपक कुमार भी राजीव नगर में ही शंकर सिंह के मकान में किरायेदार था. लापता युवक अमित कुमार भी गाड़ी चलाता था. यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वाहन कौन चला रहा था. ये लोग रविवार को पटना के राजीव नगर से गुप्ता धाम के लिए रवाना हुए थे. रात में रवि ने अपने परिजनों से बात भी की थी. सदर अस्पताल औरंगाबाद में पहुंचे परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात तक परिजनों से बात हुई थी और उन लोगों ने कहा था कि वे लोग सासाराम से चल दिये हैं. खाना बना कर रखना है. उसके बाद संपर्क बंद हो गया और लोग इंतजार करते रहे. मंगलवार को थाने से सूचना मिली, जिसके बाद वे लोग पहुंचे. नहर के बीचों-बीच कार थी. कार में पानी भरा हुआ था. ड्राइविंग सीट की खिड़की खुली हुई थी. बताया जाता है कि ग्रामीणों द्वारा बड़ा रस्सा लाकर कार को नहर के किनारे लाया गया. तब तक पुलिस भी पहुंच चुकी थी और कार से पांच लोगों का शव निकाला गया. दो मोबाइल भी बरामद किये गये. घटना के निश्चित समय के बारे में किसी को पता नहीं है. संभावना जतायी जा रही है कि कार सवारों ने बचने के लिए किसी तरह ड्राइविंग सीट का शीशा खोला, लेकिन पानी रफ्तार के साथ कार में घुस गयी. जान बचाने का उन्हें मौका भी नहीं मिला. घटना की सूचना पाकर विधायक ऋषि कुमार और नवीनगर विधायक विजय कुमार उर्फ डब्लू सिंह औरंगाबाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. ओबरा विधायक ने घटना को दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में वे लोग शोकाकुल परिजनों के साथ खड़े हैं. मुआवजे के लिए पदाधिकारियों से बात की. नवीनगर विधायक ने भी घटना को दुखद बताते हुए मृतकों के परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version