जिले में 11 से 31 जुलाई तक चलेगा परिवार नियोजन पखवारा

सभी प्रखंडों में जन जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 9:41 PM
an image

औरंगाबाद शहर. विश्व जनसंख्या दिवस को लेकर जिले में 11 से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन पखवारा चलाया जायेगा. मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में इस पखवारे की तैयारी से संबंधित जिला स्तरीय समन्वय समिति बैठक की गयी. उक्त तिथि में परिवार नियोजन पखवारा मनाने को लेकर विभिन्न विभागों के साथ रणनीति तैयार की गयी. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किशोर कुमार ने बताया 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पर शुरू हो रहे जनसंख्या स्थिरता पखवारे को लेकर जिले की सभी प्रखंडों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. जनसंख्या स्थिरता पखवारा से पहले सभी प्रखंडों में जन जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा. इसके लिए जिले की सभी प्रखंडों में सारथी रथ भेजे जायेंगे. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र पर सास-बहू व बेटी सम्मेलन के माध्यम से महिलाओं को स्थाई व अस्थाई परिवार नियोजन के संसाधनों के बारे में जानकारी दी जायेगी. इसमें आशा द्वारा घर-घर जाकर दंपति को परिवार नियोजन से संबंधित प्रक्रिया को अपनाने निरोध, कॉपर टी, गर्भनिरोधक गोलियों एवं एमपीए अंतरा इंजेक्शन के बारे में प्रचार प्रसार कराया जायेगा. इसके अतिरिक्त जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक कर विशेष रणनीति बनाने का निर्देश दिये. बैठक में सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव, सभी प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बीसीएम, बीएचएम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version