देव में बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से किसान की मौत

मृतक की पहचान नंदू प्रजापति के रूप में हुई है

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 9:37 PM

औरंगाबाद/देव. देव प्रखंड के आनंदपुरा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक 28 वर्षीय युवा किसान की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की सुबह की है. मृतक की पहचान नंदू प्रजापति के रूप में हुई है. जानकारी मिली कि नंदू घर से खेत में काम करने गया था. अचानक बारिश होने लगी जिस से बचने के लिए वह पास में रहे एक पेड़ के नीचे छिप गया, तभी तेज आवाज के साथ उसी जगह पर वज्रपात हो गयी और वह झुलस गया. आनन -फानन में परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव ले जाया गया. डॉक्टरों ने उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के तीन लड़की व एक लड़का है. पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और शव परिजनों के हवाले कर दिया. इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. गौरतलब है कि बारिश के इस मौसम में कहीं पानी में डूबने से लोगों की जान जा रही है, तो कहीं वज्रपात में. बहुत से लोग खेती करने के दौरान अपनी जान गंवा बैठे है. बिजली के करेंट से भी लोगों की मौत हो रही है. हर दिन या दूसरे दिन मौत हो रही है. पिछले 15 दिनों की बात की जाये, तो वज्रपात से अकेले एक दर्जन से अधिक लोगों की जान गयी है. पानी में डूबने से भी आधे दर्जन लोग काल के गाल में समा गये. बिजली करेंट से मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version