Aurangabad News: शौच के दौरान बिजली करंट से किसान की मौत, परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल
Aurangabad News: औरंगाबाद में गोह के देवकुंड थाना क्षेत्र के दुलार गांव में सोमवार को शौच करने के दौरान बिजली करेंट से 58 वर्षीय किसान की मौत हो गयी
Aurangabad News: औरंगाबाद में गोह के देवकुंड थाना क्षेत्र के दुलार गांव में सोमवार को शौच करने के दौरान बिजली करेंट से 58 वर्षीय किसान की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी ललन यादव के रूप में हुई है.
ट्रांसफाॅर्मर के इर्द-गिर्द था बिजली का करंट
परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह ललन यादव गांव से दक्षिण दिशा की ओर शौच करने गये थे. उसी जगह पर एक ट्रांसफाॅर्मर लगा है. ट्रांसफाॅर्मर के इर्द-गिर्द ही वे शौच करने लगे. इसी दौरान किसी तरह बिजली करेंट की चपेट में आ गये और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. आसपास के अन्य लोगों ने जब उन्हें अचेत देखा, तो घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. कुछ लोगों ने घटना की सूचना देवकुंड थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और शव परिजनों को सौंप दिया.
यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार की कंटेनर ने सड़क पर मासूम को रौंदा, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
बेटा ऋतिक करता है प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
देवकुंड थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि बिजली करेंट से एक व्यक्ति की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. परिजनों ने बताया कि मृतक का एक बेटा व एक बेटी है. बेटा ऋतिक कुमार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटा है. मृतक की कमाई से ही पूरे परिवार का खर्च चलता था. ललन यादव की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.