औरंगाबाद नगर. रफीगंज में करेंट की चपेट में आने से 40 वर्षीय किसान की मौत हो गयी. मृतक की पहचान केराप पंचायत के चंद्रेहटा गांव निवासी देवलाल यादव के पुत्र हरि यादव के रूप में हुई है. ग्रामीण संदीप यादव व अर्जुन यादव ने बताया कि मंगलवार की अपराह्न करीब तीन से चार बजे के आसपास हरि यादव अपने घर से धान का बिचड़ा कबाड़ने के लिए गांव के बधार की ओर निकला था. देर शाम तक वापस घर नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इस क्रम में अचेतावस्था में बधार में पड़ा हुआ देखा गया. आनन-फानन में ग्रामीणों व परिजनों द्वारा जिंदा समझकर हरि को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल पर पहले से ही नंगा तार टूटकर गिरा हुआ था. किसी तरह वह तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी. इधर, कुछ लोगों की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची और परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया. पता चला कि हरि यादव मजदूरी व खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसके तीन पुत्र है. पिता की मौत के बाद पुत्र कंचन कुमार, दीपक कुमार, दिलीप कुमार व पत्नी बुच्ची देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही युवा कांग्रेस नेता संदीप यादव, केराप पंचायत के पूर्व उप मुखिया देबुलाल यादव, परेमेश्वर यादव, विनोद पासवान, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि इश्तियाक फराहन, सुभाष यादव, संजीव पासवान आदि लोगों ने मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाया व आश्रित को मुआवजा राशि के लिए बिजली विभाग से मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है