Aurangabad News : उपहारा के अमारी में बिजली करेंट से किसान की मौत

बदहवास हालत में परिजन वहां पहुंचे

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 10:51 PM

गोह.

उपहारा थाना क्षेत्र के अमारी गांव में 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अमारी गांव निवासी रामेश्वर सिंह के रूप में हुई है. रामेश्वर सिंह शुक्रवार की शाम अपने धान का खेत देखने बधार में जा रहे थे. रास्ते मे पूर्व से टूटकर लटक रही बिजली की तार की चपेट में आ गये. किसी ने इसकी सुचना परिजनों को दी. बदहवास हालत में परिजन वहां पहुंचे और जिंदा समझकर इलाज के लिए तत्काल सीएचसी गोह ले गये. पता चला कि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक के पुत्र सौरभ कुमार ने बताया कि बिजली के तार गिरे रहने के कारण चपेट में आने से उनके पिता की मौत हुई है. इधर, घटना की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया पूरी करायी. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल कायम हो गया तो परिजनों के चीत्कार से गांव का कोना-कोना दहल उठा. बड़ी बात यह है कि घर की कई महिलाएं तीज की हुई थी, लेकिन इस घटना से तीज मातम में बदल गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version