बारिश के दौरान खेत तैयार कर रहे किसान की वज्रपात से मौत
मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी केदार यादव के रूप में हुई
औरंगाबाद ग्रामीण. माली थाना क्षेत्र के बसौरा गांव के बधार में वज्रपात की चपेट में आने से 40 वर्षीय किसान की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की दोपहर की है. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी केदार यादव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, केदार यादव नहर के समीप धान रोपनी के लिए खेत तैयार कर रहे थे. हल्की बारिश के साथ उसी जगह पर वज्रपात हुई, जिसकी चपेट में आते ही अचेत होकर गिर गये. आसपास काम कर रहे अन्य मजदूरों की नजर जब केदार यादव पर पड़ी तो शोरगुल मचाया. इसके बाद बदहवास परिजन वहां पहुंचे और स्थिति देखते ही चीत्कार उठे. हालांकि, परिजन केदार यादव को जिंदा समझकर सदर अस्पताल ले गये, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन चीत्कार उठे. कुछ लोगों ने घटना की सूचना माली थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. अंतत: शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक का एक पुत्र (विनय कुमार यादव) व एक बेटी (विमला कुमारी) है. माली थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि वज्रपात की चपेट में आने से एक किसान की मौत हुई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है