इफको बाजार में किसानों को नहीं मिला खाद, किया हगामा, सड़क जाम
अधिकारियों के समझाने पर माने किसान
गोह. इफको बाजार गोह में कतारबद्ध होने के बाद भी खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने गुरुवार को हंगामा किया. इफको बाजार में हगामा करते हुए सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान लगभग एक घंटे तक दाऊदनगर-गया मुख्य पथ में आवागमन ठप हो गया. हंगामा व सड़क जाम की सूचना मिलते हीं दाऊदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज, एसडीओ मनोज कुमार, बीडीओ राजेश कुमार दिनकर व थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर किसानों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. हंगामा कर रहे किसानों का कहना था कि सैकड़ों किसान भूखे प्यासे लाइन में लगे हुए हैं, लेकिन इफको बाजार के कर्मचारियों द्वारा अपने चहेते को सबसे पहले खाद दे दिया जा रहा है. किसान अपनी बारी का इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें खाद नहीं दिया गया. हालांकि, किसान आश्वासन के बाद शांत हो गये, जिसके बाद सुचारू रूप से वितरण कार्य प्रारंभ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है