11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब बिक्री के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार

शराब बनाने के उपयोग में आने वाली सामग्री के साथ 40 लीटर स्पिरिट जब्त

शराब बनाने के उपयोग में आने वाली सामग्री के साथ 40 लीटर स्पिरिट जब्त रफीगंज. पौथू थाने की पुलिस ने नेहाल बिगहा गांव स्थित एक बोरिंग वाले घर में छापेमारी कर अंग्रेजी शराब बनाने में उपयोग में लाये जाने कई सामानों के साथ 30 लीटर स्पिरिट को जब्त किया है. उक्त बोरिंग घर रामलखन यादव का है. पुलिस ने शराब बनाने में प्रयुक्त खाली बोतल, रैपर, लेवलिंग, 40 लीटर स्पिरिट, विदेशी शराब की बोतलों के साथ ही धंधे में संलिप्त रामलखन यादव एवं उसके पुत्र मंटू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष आकाश राज ने बताया कि नेहाल बिगहा से नकली अंग्रेजी शराब बनाने की सूचना लगातार मिल रही थी. सूचना के आधार पर गांव के रामलखन यादव के बोरिंग घर में छापेमारी की गयी. वहां से उक्त सामान बरामद हुआ. इस धंधे में संलिप्त पिता व पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. मंटू कुमार की निशानदेही पर भताड़ी गांव में अंगद यादव के पॉल्ट्री फाॅर्म में छापेमारी कर 30 लीटर स्पिरिट व 1100 खाली बोतलें भी बरामद की गयीं. अंगद यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें