तालाब में डूबने से पिता की मौत

औरंगाबाद न्यूज : कासिमपुर गांव में पुत्र के साथ तालाब में नहाने गया था अनुज कुमार

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 9:39 PM

औरंगाबाद न्यूज : कासिमपुर गांव में पुत्र के साथ तालाब में नहाने गया था अनुज कुमार

औरंगाबाद/कुटुंबा.

कुटुंबा थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव स्थित मल्हा-साल्हा तालाब में डूबने से एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अंबा थाना क्षेत्र के मंझौली गांव निवासी रामविलास सिंह के पुत्र अनुज कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटना सोमवार की सुबह की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि वह पिछले छह महीने से सैदपुर नौघड़ा गांव स्थित अपने ससुराल में पत्नी के साथ रह रहा था. ससुराल में ही कामकाज कर परिवार का भरण-पोषण करता था. सोमवार की सुबह अपने पुत्र के साथ कासिमपुर गांव के समीप मल्हा-साल्हा तालाब में स्नान करने गया था. नहाने के दौरान ही किसी तरह गहरे पानी के बीच चला गया और फिर वह संभल नहीं सका. डूबने से उसकी मौत हो गयी. इधर, जानकारी मिली कि जब पानी में डूबकर अनुज लापता हो गया, तो तालाब के किनारे रहे उसका पुत्र चिल्लाने लगा. शोरगुल की आवाज सुन आसपास रहे कुछ लोग वहां पहुंचे और पुत्र से कारण पूछा. जब उन्हें पता चला कि उसका पिता पानी में डूब गया है, तो उक्त लोगों ने ग्रामीणों के साथ परिजनों को जानकारी दी. इसके बाद लोगों की भीड़ लग गयी. बदहवास परिजन दौड़ते हुए पहुंचे. अनुज को तालाब से बाहर निकालने का प्रयास किया. कुछ लोगों ने डायल 112 को सूचना दी. अंतत: ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया.

स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इधर, घटना के बाद परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने कुटुंबा थाने की पुलिस को सूचना दी. सूचना पर कुटुंबा थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ की. अंतत: औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो गांव में मातम पसर गया है. अस्पताल में रहे परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version