एमडीएम से छिपकली मिलने के बाद बच्चों में डर

तीन दिनों से तीन विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन नहीं खा रहे बच्चे

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 10:15 PM

प्रतिनिधि, रफीगंज अरथुआ मध्य विद्यालय में मध्यान्ह भोजन में छिपकली गिरने और दर्जनों बच्चों को बीमार होने की घटना के बाद मध्यान भोजन के प्रति बच्चों एवं उनके अभिभावकों में दहशत का माहौल बन गया है. यही कारण है की तीन दिनों से मध्य विद्यालय अरथुआ हिंदी, उर्दू कन्या मध्य विद्यालय अरथुआ और उर्दू मध्य विद्यालय कासमा में एनजीओ द्वारा भेजा गया मध्याह्न भोजन नहीं लिया जा रहा है. सोमवार को मध्य विद्यालय अरथुआ हिंदी में जैसे ही एनजीओ की गाड़ी मध्याह्न भोजन लेकर पहुंची, अविभावकों में घेर लिया और गाड़ी को वापस जाने के को बाध्य कर दिया. यही स्थिति उर्दू कन्या मध्य विद्यालय अरथुआ एवं उर्दू मध्य विद्यालय कासमा की है. स्थिति बिगड़ते देख एनजीओ के कर्मियों ने मध्याह्न भोजन के प्रखंड प्रभारी अभिषेक ठाकुर को विद्यालय में फोन कर बुलाया जिन्हें अभिभावकों द्वारा घेर लिया गया. मध्याह्न भोजन विद्यालय में ही बनाने के जिद पर सभी अड़े रहे. अभिभावकों का कहना था कि जब तक मध्याह्न भोजन विद्यालय में नहीं बनता है तब तक एनजीओ द्वारा भेजा जा रहा भोजन बच्चे नहीं खायेंगे. 10 किलोमीटर पर दूरी से भोजन बनाकर आता है और वह खराब हो जाता है. विद्यालय में भोजन ताजा बनेगा और अभिभावक स्वयं देखकर ही बच्चों को भोजन परोसने के लिए कहेंगे. एमडीएम प्रभारी अभिषेक ठाकुर ने बताया कि अभिभावकों से हमने कहा है कि आप लिखित में हमें आवेदन दें, जिन्हें वरीय पदाधिकारी को समर्पित करेंगे. वरीय पदाधिकारी के निर्देश के बाद ही कोई कदम उठाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version