पारिवारिक कलह से तंग आकर वृद्ध ने किया आत्महत्या का प्रयास

वृद्ध का कहना है कि घर की परिस्थिति से बहुत ज्यादा जूझ रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 11:12 PM

दाउदनगर. मौलाबाग स्थित नहर पुल पर छलांग लगाकर आत्महत्या करने का 75 वर्षीय वृद्ध ने असफल प्रयास किया. वह तो गनीमत रहा कि जैसे ही वह नहर की रेलिंग पर चढ़ा, वैसे ही वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे देख लिया और उसे खींच लिया. वृद्ध अरई गांव का निवासी बताया जाता है. वृद्ध का कहना है कि घर की परिस्थिति से बहुत ज्यादा जूझ रहे हैं. पत्नी काफी ज्यादा वृद्ध हो गई है. लाचार होकर उसने आत्महत्या करने के बारे में सोचा. लेकिन जागरूक लोगों के कारण आत्महत्या से बच गया है .इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दाउदनगर थाना को दी गई, जिसके पास डायल 112 की टीम नहर पुल पर पहुंची और वृद्ध को सुरक्षित थाना लाया गया.वहीं, इसकी खबर फैलते ही काफी संख्या में लोग नहर पुल पर पहुंच गए. इसकी चर्चा होती देखी. बाद में पुलिस ने वृद्ध के परिजनों को बुलाया और समझा -बुझाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version