Loading election data...

महाराष्ट्र की महिला टूरिस्ट की मौत, लू लगने की आशंका

महाराष्ट्र के पुणे शहर के अंबे थाना क्षेत्र के धमनी गांव निवासी भगवान चौधरी की पत्नी सुनैना देवी

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 10:27 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर नगर थाना क्षेत्र के कथरुआ गांव के समीप बस सवार एक महिला टूरिस्ट की मौत हो गयी. महिला की पहचान महाराष्ट्र के पुणे शहर के अंबे थाना क्षेत्र के धमनी गांव निवासी भगवान चौधरी की पत्नी सुनैना देवी के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार की रात की है. वैसे परिजनों ने लू से मौत की आशंका जतायी है. महाराष्ट्र के पुणे शहर के धमनी गांव से अलग-अलग बसों पर सवार होकर लगभग ढाई सौ की संख्या में टूरिस्ट बोधगया के लिए निकले थे. इसी दौरान जब एक बस औरंगाबाद के कथरुआ गांव के समीप पहुंची तो बस सवार महिला सुनैना की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. आनन फानन में बस में सवार लोग सुनैना को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी इंसानियत जनसेवा के अध्यक्ष शाहनवाज खान उर्फ सल्लू खान को मिली और वह अपने टीम के साथ पहुंचे तथा सभी टूरिस्टों के लिए शीतल जल व ओआरएस की व्यवस्था कर सबों को राहत दी. उन्होंने बताया कि बस में सवार 50 लोग पानी के लिए तरस रहे थे और उनके बीच पानी तथा ओआरएस की व्यवस्था करायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version