जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट
औरंगाबाद न्यूज : दोनों पक्षों से चार महिलाओं सहित 12 लोग जख्मी
औरंगाबाद न्यूज : दोनों पक्षों से चार महिलाओं सहित 12 लोग जख्मी
मदनपुर.
मदनपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बिच जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों से चार महिलाओं सहित 12 लोग जख्मी हो गये. जख्मियों में प्रकाश कुमार, बैजंती देवी, राहुल कुमार, गौतम कुमार, सरोज देवी, रंजीव कुमार और शत्रुघ्न सिंह, नरेश सिंह, कमलेश सिंह, कुंती देवी, अनुज कुमार सिंह व गीता देवी शामिल हैं. सभी लोगों का इलाज सीएचसी मदनपुर में चिकित्सक डॉ कुमार जय की ओर से किया गया. हालांकि, प्रकाश कुमार, नरेश सिंह को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मदनपुर थाना को दी गयी है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सोनवर्षा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बिच मारपीट हुई है. आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है