कर्कट टूटने को लेकर हुए विवाद में मारपीट, एक जख्मी, पांच नामजद

नीलम देवी ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 10:47 PM

कुटुंबा. कुटुंबा थाना क्षेत्र के ओर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर उत्पन्न विवाद में मारपीट हुई. घटना रविवार देर शाम की है. मारपीट की घटना में उक्त गांव के 65 वर्षीय व्यास सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. परिजनों ने उनका प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल कुटुंबा में कराया. उनकी नाजुक स्थित को देखते हुए वहां के चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया. वृद्ध के स्वास्थ्य में सुधार न देखते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया, जहां उनका उपचार जारी है. चिकित्सकों ने बताया कि उनका दोनों पैर, हाथ व सिर में काफी चोट है. मामले को लेकर वृद्ध की पत्नी नीलम देवी ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने आवेदन में जिक्र किया है कि उसके पति खेत की ओर से लौट कर घर चले आ रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में अकेला देख पड़ोस के रामाश्रय सिंह, उनका पुत्र डिशु सिंह व बबलू सिंह तथा पत्नी गुड़िया देवी व रिश्तेदार धंनजय सिंह ने लाठी डंडे तथा धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया. थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. सभी आरोपित घर छोड़कर फरार है. उन्होंने बताया कि आरोपित रामाश्रय सिंह ने व्यास सिंह के घर के समीप प्याज का एक गोदाम बनाया है. तीन-चार दिन पहले किसी तरह से गोदाम का करकट टूट गया. इस बात को लेकर दोनों के बीच गतिरोध उत्पन्न हो गया था. उक्त व्यक्ति ने थाने में पुलिस को सूचना देकर जख्मी वृद्ध को दोषी ठहराया था. पुलिस की पहल पर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराने का प्रयास किया गया था. इसी बीच दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version