25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.97 करोड़ गबन के आरोप में फेसर पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक समेत 11 लोगों पर प्राथमिकी

धान की खरीद 15 फरवरी 2024 तक की गयी थी

औरंगाबाद शहर. धान खरीद में लगभग 1.97 करोड़ से अधिक की राशि गबन के आरोप में फेसर पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक सहित 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें कार्यकारिणी सदस्य भी शामिल है. जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा यह कार्रवाई की गयी है. दरअसल, जिले में खरीफ विपणन मौसम 2023-24 अंतर्गत 190707.299 एमटी धान की खरीद 15 फरवरी 2024 तक की गयी थी. जिसके समतुल्य सीएमआर (चावल) 129051.629 एमटी में से अब तक 111652.501 एमटी की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम औरंगाबाद को की गयी है. जबकि, 17399.128 एमटी सीएमआर (चावल) आपूर्ति करना अवशेष है. बाकी सीएमआर की आपूर्ति के लिए संबंधित पैक्सों को नोटिस निर्गत किया गया है तथा कुछ पैक्सों द्वारा सरकारी खाद्यान्न का गबन व विचलन करने के कारण उनके गोदाम में धान नहीं पाया गया. इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. इसी क्रम में फेसर पैक्स द्वारा 1299.40 एमटी धान की खरीद की गयी, जिसके समतुल्य सीएमआर 883.592 एमटी में से मात्र 290 एमटी सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को की गयी है. शेष 893.80 एमटी धान पैक्स गोदाम में उपलब्ध होना चाहिए, जबकि भौतिक सत्यापन में धान की मात्रा शून्य पायी गयी. शेष धान 893.80 एमटी की समतुल्य राशि एक करोड़ 97 लाख 35 हजार 104 रुपये की राशि के गबन के आरोप में फेसर पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंह एवं सभी कार्यकारिणी सदस्य कमला देवी, हरेंद्र सिंह, मीना देवी, अखिलेश कुमार सिंह, सुरेंद्र पासवान, अनिता देवी, अजीत सिंह, धर्मशीला देवी, जितेंद्र कुमार, विनोद शर्मा और सरस्वती देवी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. फेसर थाना में भादवि की धारा 420, 409, 467, 468, 471, 120 (बी) के तहत कांड संख्या 84/24 दर्ज की गयी है. इस वर्ष अब तक सात बकायेदार पैक्सों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें दाउदनगर कर्मा पैक्स, जम्होर पैक्स, ओबरा के महुआंव पैक्स, बारुण के जनकोप पैक्स, रफीगंज के पौथू पैक्स, कुटुंबा पिपरा बगाही पैक्स एवं फेसर पैक्स शामिल है. बताया गया कि इनमें से कई पदधारक हवालात में हैं तथा उनकी संपत्ती की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, वर्तमान में 25 पैक्सों द्वारा अत्यधिक सीएमआर जमा कराना बाकी है. इसमें सदर प्रखंड के इब्राहिमपुर, फेसर, दाउदनगर के अंछा, बेलवा, संसा, ओबरा के कंचनपुर व डिहरा, नवीनगर के अंकोरहा, केरका, सिमरी धमनी, व्यापार मंडल, गोह के देवहारा, बारुण के पौथू व धनगाई, गोह के तेयाप, रफीगंज के बौर, गोरडीहा, रतनपुर, रामपुर, मलवां, घेउरा, हथियारा, अमारी, देव व्यापार मंडल, पीपरा, दधपा व डुमरी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें