बगैर अनुमति के पारंपरिक हथियार बिक्री के मामले में सीओ ने करायी प्राथमिकी, अभियुक्त गिरफ्तार

मेला से 386 पीस तलवार-भाला बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 9:59 PM

अंबा. प्रखंड मुख्यालय अंबा के सतबहिनी मंदिर के समीप आर्द्रा मेले में बगैर अनुमति के पारंपरिक हथियार बिक्री करना व्यवसायी को महंगा पड़ गया. इस मामले में सीओ चंद्रप्रकाश ने अंबा थाने की पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने गोह थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी चंद्रकांत कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है. उक्त कार्रवाई अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह के निर्देश पर की गयी है. सीओ ने पुलिस से लिखित रूप में बताया है कि वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार रविवार को मेले में छापेमारी की गयी तो लोहे-लक्कड़ के दुकान से प्लास्टिक की बोरी में छिपाकर 32 पीस पतली तलवार, सात पीस हसुली जैसी तलवार, 317 पीस मध्यम तलवार, 20 पीस गुप्ती तलवार, दो पीस मध्यम भाला, पांच पीस बड़ा भाला तथा दो-तीन पीस बड़ा यानि कुल 386 पीस पारंपरिक हथियार जब्त की गयी है. उन्होंने बताया कि बगैर अनुमति के पर्याप्त संख्या में पारंपरिक हथियार का भंडारण करना कानूनन अपराध के श्रेणी में आता है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version