14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या की प्राथमिकी दर्ज, तीन नामजद

हत्या की प्राथमिकी दर्ज, तीन नामजद

बारुण. कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र के देवढ़ी सूर्य मंदिर के समीप पुनपुन नदी से बरामद शव के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. कल तक जिसे डूबकर मौत होने की बात बतायी जा रही थी, अब उसे हत्या बतायी जा रही है. वैसे उस वक्त शव की पहचान थाना क्षेत्र के बहुरिया बिगहा गांव निवासी भीम कुमार उर्फ भीता कुमार (27) के रूप में हुई थी. अब इस मामले में मृतक के भाई सन्नी देवल ने बारुण थाना में अपने भाई की मौत का कारण हत्या बताते हुए कुछ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि कुछ दिन पूर्व उसके भाई की नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के रियूर के मंटू कुमार, भभूत सिंह और तेतरिया के पवन कुमार मालाकार के साथ मारपीट हुई थी. साथ ही आवेदक ने उक्त तीनों लोगों पर शराब धंधा करने का भी आरोप लगाया है. यह भी बताया है कि बीते 11 अगस्त को शराब के अड्डे पर उसका भाई गया था. उस दिन से घर नहीं आया है. काफी खोजबीन करने बाद भी नहीं मिला. उक्त तीनों से पूछताछ करने पर बताया कि वह काफी शराब पीये हुए था. नशे की हालत में ही उसके घर के पास छोड़ दिया था, लेकिन 15 अगस्त को पता चला कि देवढ़ी सूर्य मंदिर के समीप पुनपुन नदी में उसके भाई का शव पड़ा हुआ है. उसका हाथ और पैर बंधा हुआ था और सिर फूटा था. शरीर पर मारपीट के निशान भी थे. आवेदक सन्नी देवल ने उक्त तीनों लोगों पर हत्या कर साक्ष्य मिटाने के नियत से नदी में शव फेंक देने का आरोप लगाया है. इधर, थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें